पूर्व प्रधान पति व उसके साथी पर दबंगों ने ब्लाक परिसर में किया हमला -पीड़ित ने दिया पुलिस को तहरीर

प्रतापगढ़
25. 08. 2020
रिपोर्ट --मो.हसनैन हाशमी
पूर्व प्रधान पति व उसके साथी पर दबंगों ने ब्लाक परिसर में किया हमला --पीड़ित ने दिया पुलिस को तहरीर ।
प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय कोतवाली के अंतर्गत दबंगों द्वारा पूर्व प्रधान पति के ऊपर ज़बरन हमला किया गया जो कि निंदनीय है। बेखौफ दबंगों ने पूर्व प्रधान पति व प्रधान के साथी रामा गौतम के ऊपर आधा दर्जन सथियो के साथ विकासखंड बिहार बाघराय परिसर में किया हमला। प्रतापगढ़ जनपद के विकासखंड बिहार ग्रामसभा काशीपुर डुबकी के पूर्व प्रधान पति हरीश चंद पटेल व उनके साथी रामा गौतम पर आज स्कॉर्पियो सवार करीब आधा दर्जन दबंगों ने किया हमला।
पूर्व प्रधान पति व रामा गौतम ने लगाया आरोप। पूर्व प्रधान पति से और साथी रामा गौतम से दबंगों ने मारपीट कर ₹12000/- रुपए छीनने का भी लगाया आरोप।
मामले को लेकर पूर्व प्रधान पति हरिश्चंद्र पटेल काशीपुर डुबकी ने आरोप लगाया कि आज वह किसी काम से ब्लाक बिहार, बाघराय में अपने साथी रामा गौतम के साथ आए थे तभी उन्हीं के गांव के स्कार्पियो सवार सुभाष गुप्ता समेत आधा दर्जन लोगों ने ब्लाक में आकर अभद्रता करते हुए मारपीट किया। वहीं मामले को लेकर प्रधान ने बताया कि इस घटना को ब्लॉक परिसर के कई कर्मचारियों व मौजूद लोगों ने देखा घटना के तत्काल बाद ही प्रधान ने बाघराय पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस तो हमलावर फरार हो चुके थे।
बाघराय पुलिस ने पूर्व प्रधान पति से तहरीर लेने के बाद जांच में जुट गयी है कब तक आरोपी पकड़े जायेंगे हमला करने वाले अब देखना है ।बाघराय पुलिस क्या करती है आरोपियों को पकड़ने में महारत हासिल है बाघराय पुलिस को ।
Comments