उप जिलाधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण कर पराली तथा अतिक्रमण पर मातहतों के कसा पेच
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- ताज़ा खबर
- Updated: 6 November, 2020 11:10
- 1847

प्रतापगढ
06.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उप जिलाधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण कर पराली तथा अतिक्रमण पर मातहतों के कसा पेंच
प्रतापगढ जनपद के तहसील लालगंज के उप जिलाधिकारी ने गुरूवार को तहसील क्षेत्र के रामगढ़ रैला, मठहा तथा लालूपुर गांवो मे धान की अपशिष्ट जलाए जाने को लेकर आकस्मिक निरीक्षण किया। इन गांवो मे कुछ खेतो मे पराली जली देख एसडीएम राम नारायण का पारा चढ आया।
एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल को फटकार लगाते हुए आरोपियो को चिन्हित कर इनके खिलाफ फौरन एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। एसडीएम के साथ आकस्मिक निरीक्षण मे उप कृषि निदेशक रघुराज सिंह भी शामिल रहे। अफसरो ने किसानो को पराली जलाए जाने से हो रहे वायु प्रदूषण से नुकसान के बाबत जागृत भी किया। वहीं एसडीएम ने भ्रमण के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की जमीनो पर अवैध अतिक्रमण के बाबत भी लेखपालो को अतिक्रमणीयों के कब्जे से सरकारी भूमि फौरन मुक्त कराए जाने के निर्देश दिये।
खगईपुर मे तालाबी जमीन पर अवैध अतिक्रमण देख एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल को फटकार लगाई। वहीं उप कृषि निदेशक रघुराज सिंह ने गांवो मे कृषि योग्य जमीनों के उपजाऊ बनाए रखने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओ के बाबत भी ग्रामीणों को विस्तृत जानकारियां प्रदान की।
एसडीएम तथा उप कृषि निदेशक के संयुक्त भ्रमण को लेकर गुरूवार को तहसील क्षेत्र के राजस्व निरीक्षको व लेखपालो मे पूरे दिन हडकम्प का माहौल दिखा। बाद मे एसडीएम ने समीक्षा के दौरान लेखपालों को आगाह किया कि यदि उनके क्षेत्रो मे कहीं भी पराली जलाए जाने मे लापरवाही मिली तो वह वेतन कटौती के लिए डीएम को संस्तुति करेगें।
Comments