पर्यावरण अधिकारी ने पॉलीथिन मुक्त भारत की पहल की
 
                                                            Prakash Prabhaw News
पर्यावरण अधिकारी ने पॉलीथिन मुक्त भारत की पहल की
लखनऊ मोहनलालगंज
जिला ग्रामीण के खण्ड मोहनलाल गंज मे संघ की माधव शाखा के स्वयंसेवक व पर्यावरण प्रहरियो ने मिल कर पलिथिन मुक्त धरा के अभियान को एक कदम आगे बढाया। पालिथिन घर से बाहर न जाने पाये इस दिशा मे कार्य करते हुये इसे खाली बोतल मे भरकर इकोब्रिक बनाने का कार्य वृहद स्तर पर किया गया। संघ की पर्यावरण गतिविधि पालिथिन मुक्त धरा की संकल्पना को सम्पूर्ण भारत मे बडे अभियान के रूप मे चला रही है। इकोब्रिक के रूप मे पालिथिन को आसानी से कैद किया जा सकता है अत: जागरूकता प्रोग्राम के माध्यम से सभी को इकोब्रिक के बारे मे बता कर हमारे इस शुभ कार्य में भागीदार होने का निवेदन घरों घरों मे किया जा रहा है। इसी कडी मे पर्यावरण गतिविधि के पदाधिकारी डा आशीष व अक्षय मिश्र ने माधव शाखा के स्वयंसेवको अतुल, आदेश, आदर्श, लकी व पर्यावरण प्रहरी रितिका, खुशबू, प्रताप आदि के साथ इकोब्रिक्स का पहला कनेक्शन किया व इसका प्रचार प्रसार उपस्थित लोगों के बीच किया। पर्यावरण गतिविधि आप सभी से निवेदन करती है पालिथिनरूपी जिन्न को घर से बाहर न जाने दें। इसे बोतल मे बंद कर इकोब्रिक के रुप में इस्तेमाल करें।
आपका सहयोग धरा को प्लास्टिक कचरा रुपी प्रदूषण से बचा सकता है।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments