प्रयागराज :थाना सरायइनायत का घेराव करती महिलाएं।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :जाफरी
दिनांक :21/05/2021
प्रयागराज: प्रयागराज जिले के थाना सरायइनायत क्षेत्र के यरना गांव में तीन दिन पहले हुई छात्र अरुण कुमार भारतीय उर्फ गोलू की मौत का राज तीन दिन बाद भी नहीं खुल सका है। आरोपितों को पुलिस ने थाने में ही बैठा रखा है। इसे लेकर गुरुवार शाम को बड़ी संख्या में महिलाओं ने थाने का घेराव कर दिया । पुलिस से आरोपितों को जेल भेजने की मांग करने लगे । इंस्पेक्टर राकेश चौरसिया ने महिलाओं को समझा बुझा कर शांत किया और आश्वासन दिया कि जांच चल रही है और इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यरना कुटिया गांव निवासी राज नारायण भारतीय के पुत्र अरुण कुमार उर्फ गोलू का शव मंगलवार सुबह घर के पीछे झाड़ी में पाया गया था। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी थी। डॉक्टरों ने बिसरा सुरक्षित कर लिया था। मृतक के स्वजनों ने चुनावी रंजिश को लेकर गांव के ही प्रधान समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में भी ले लिया था, लेकिन उनको जेल नहीं भेजा गया। गुरुवार शाम इसी को लेकर मृतक के परिवार समेत अन्य महिलाएं थाने पहुंचे गईं और थाने का घेराव कर दियाऔर
आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही उन्हें जेल भेजने की मांग की। इंस्पेक्टर राकेश चौरसिया ने आक्रोशित महिलाओं से बात की और बताया कि आरोपितों के खिलाफ अभी कोई पुख्ता सुबूत नहीं मिले हैं। हर बिंदु पर जांच की जा रही है। उनके मोबाइल की कॉल डिटेल मंगवाई गई है।
Comments