प्रयागराज मामूली विवाद में गुस्साए पिता ने अपने ही बेटे पर तमंचे से फायरिंग की।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :27/11/2020
प्रयागराज जिले के सराय ममरेज थानाक्षेत्र में शुक्रवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामूली विवाद से गुस्साए पिता ने अपने ही बेटे पर तमंचे से फायरिंग की। एक गोली युवक के बगल से निकल गई। जबकि दूसरी गोली युवक के सीने में बांयी तरफ कंधे के पास लगी और लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागकर पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोपित पिता को तमंचे के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि जख्मी युवक को सीएचसी से ले गए। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हालत नाजुक देखकर एसआरएन के लिए रेफर कर दिया।
Comments