प्रयागराज: करोड़ों की भीड़ के साथ माघ मेला कराना होगा बड़ी चुनौती तैयारियां शुरू।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :06/11/2020
प्रयागराज हरिद्वार में अगले साल होने वाले कुंभ मेले पर अभी भले ही आशंकाओं के बादल मंडरा रहे हों, लेकिन यूपी की योगी सरकार ने संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेले के आयोजन पर अपनी मुहर लगा दी है. सीएम योगी की मंशा के मुताबिक़ सरकारी अमले ने मेले की तैयारियां शुरू भी कर दी हैं, लेकिन उसके सामने तकरीबन पांच करोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ को कोरोना से बचाते हुए उन्हें सही सलामत घर तक वापस भेजना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा. सरकार को इस चुनौती का बखूबी अंदाजा भी है, इसीलिये वह यहां सेहत और सुरक्षा का ऐसा मॉडल लागू करने की तैयारी में है, जो दूसरी जगहों पर होने वाले सार्वजनिक आयोजनों के लिए नज़ीर के तौर पर पेश हो सके।
मेले को लेकर योगी सरकार की मंशा है कि कल्पवासियों का संकल्प कतई खंडित न हो. कल्पवासियों से लेकर शंकराचार्य और दूसरे साधू-संत हमेशा की तरह इस बार भी महीने भर गंगा की गोद में रहकर जप-तप और पूजा-अर्चना कर सकें, लेकिन व्यवस्था कुछ इस तरह की हो, जिससे यहां आने वाली लाखों करोड़ों की भीड़ कोरोना के संक्रमण से भी बची रहे. इसी वजह से मेले के स्वरुप में बदलाव कर इसे छोटा किये जाने की तैयारी है. रणनीति यह बनाई गई है कि कल्पवासियों और साधू संतों के शिविर तो लगेंगे लेकिन इनकी संख्या में कटौती की जाएगी।
Comments