यू0 पी0 : प्रयागराज का परेड मैदान इन दिनों अपराधियों के लिए सुरक्षित स्‍थान बन गया है

यू0 पी0 : प्रयागराज का परेड मैदान इन दिनों अपराधियों के लिए सुरक्षित स्‍थान बन गया है

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

रिपोर्टर :ज़मन अब्बास 

दिनांक :11/11/2020

प्रयागराज का परेड मैदान इन दिनों अपराधियों के लिए सुरक्षित स्‍थान बन गया है

प्रयागराज शहर का परेड मैदान दिन के उजाले में यहां क्रिकेट और फुटबाल युवा खेलते हैं। पतंगबाजी भी जमकर होती है। लोग वाहन भी इसी मैदान में सीखने आते हैं। वहीं दिन ढलने के बाद यह अपराधियों के लिए सुरक्षित स्थान बन जाता है। यहां कभी पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों को ढेर करती थी, लेकिन अब अपराधी लोगों को यहां मौत के घाट उतार रहे हैं। यहां सीसीटीवी कैमरा न लगा होने के कारण अपराधी किसी भी वारदात को अंजाम देते हैं और निकल जाते हैं। पुलिस भी इधर-उधर हाथ पांव मारने के बाद शांत बैठ जाती है।

परेड मैदान में दो थाने की लगती है सीमा

परेड मैदान दो थाने की सीमा में लगती है। नए यमुना पुल से आधे किलोमीटर तक का इलाका कीडगंज थाना क्षेत्र में आता है, जबकि शेष भाग दारागंज थाना क्षेत्र में। दिन में दोनों थानों की पुलिस की यहां चहलकदमी नजर आती है, लेकिन दिन ढलने के बाद यदा-कदा ही पुलिसकर्मी यहां नजर आते हैं। गश्त के नाम पर रात के समय इस इलाके में पुलिस की सक्रियता शून्य हो जाती है। इसी का फायदा अपराधी उठाते हैं।

हो चुकी है कई सनसनीखेज वारदातें

अभी हाल में ही मुट्ठीगंज की रहने वाली रामश्रृंगारी देवी को गंगा स्नान जाते समय भाेर के समय बदमाशों ने गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस की तमाम कोशिश के बाद भी इस घटना का राजफाश नहीं हो सका है। इसके पहले नैनी के पीडीए कालोनी के रहने वाले एक युवक की यहां लाश मिली थी। उसके स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। जबकि पुलिस का कहना था कि स्कूटी सवार दो युवतियों ने उसे टक्कर मारा था, जिस कारण उसकी मौत हुई है। हालांकि, स्कूटी सवार युवतियों का पता आज तक नहीं चला। इसके अलावा कई और सनसनीखेज वारदातें यहां घट चुकी हैं, लेकिन पुलिस ने सभी को ठंडे बस्ते के हवाले कर दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *