अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे आत्मदाह कर लेंगे।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :07/11/2020
प्रयागराजः प्रयागराज के बेली इलाके में बनी पानी की टंकी पर एक वकील का परिवार चढ़ गया सुबह-सुबह जैसे ही यह नजारा आस-पास के लोगों ने देखा तो सबके होश उड़ गए. यह परिवार हरदोई जिले का बताया जा रहा है, उनका आरोप है कि गांव का एक दबंग उन्हें परेशान कर रहा है और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. खबर लगते ही पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे और टंकी पर चढ़े परिवार को नीचे उतरने को कहा. लेकिन परिवार नीचे न उतरने की जिद पर अड़ा है
सुबह-सुबह टंकी पर चढ़ा परिवार
हरदोई के रहने वाले विजय प्रताप पेशे से वकील हैं आज सुबह करीब सात बजे वे अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ कैंट क्षेत्र के बेली मुहल्ले में पहुंचे उस वक्त वहां सन्नाटा था विजय प्रताप सहित सभी छह लोग सीढ़ी के सहारे पानी की टंकी पर चढ़ गए कुछ देर बाद उधर से गुजर रहे लोगों की नजर उन पर पड़ी तो सब दंग रह गए पल भर में पूरे मुहल्ले के लोगों के बीच यह खबर फैल गई लोग मौके पर पहुंचे और सभी से नीचे उतरने को कहा लेकिन परिवार नीचे नहीं उतर रहा मामले की जानकारी मिलते ही प्रयागराज एसपी भी मौके पर पहुंचे उन्होंने विजय प्रताप से नीचे उतरने को कहा तो परिवार ने उन्हें उन्हें वापस लौट जाने को कहा
दबंग से परेशान हैं वकील का परिवार
अधिवक्ता विजय प्रताप का आरोप है कि गांव का एक दबंग उन्हें लगातार परेशान कर रहा है. उनके भाई का अपहरण कर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया. इतना सबकुछ होने के बाद भी हरदोई का प्रशासन उनकी मदद नहीं कर रहा क्योंकि दबंग के खिलाफ न तो कोई कुछ बोल सकता है और न ही उस पर कार्रवाई हो रही. दबंग का भाई एक बड़े अधिकारी के कार्यालय में तैनात है जिससे सब उससे डरते हैं. इसलिए दबंग से परेशान होकर उनके परिवार ने यह कदम उठाया है।
परिवार के पास है 20 लीटर पेट्रोल
मौके पर मौजूद एसपी के मुताबिक बहुत समझाने के बाद भी परिवार नीचे उतरने को राजी नहीं है. उनका कहना है कि उन्हें परिवार सहित टंकी पर भूख हड़ताल पर बैठने दिया जाए परिवार ने धमकी दी की है कि अगर उन्हें परेशान किया गया तो उनके पास 20 लीटर पेट्रोल है जिसे छिड़ककर वह परिवार समेत आत्मदाह कर लेगा. जिससे परिवार को नीचे उतारने के लिए प्रशासन की परेशानी बढ़ गयी है पहले भी पानी की टंकी पर चढ़ चुका है परिवार।
बता दें की यह परिवार इससे पहले हरदोई में दो बार और लखनऊ में एक बार पानी की टंकी पर चढ़ चुका है विजय प्रताप का कहना है कि उनका भाई पिछले चार साल से गायब है लेकिन उनके मामले की सुनवाई नहीं हो रही. वे लगातार सीबीआई जांच की मांग करने पर अड़े हैं घटना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और परिवार को समझाने में जुटी है।
Comments