प्रयागराज : झूंसी थाना क्षेत्र के इसीपुर गांव मे मारपीट व फायरिंग में एक जख्मी।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट :ज़मन अब्बास
दिनांक :08/08/2021
प्रयागराज: प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र के इसीपुर गांव में दो पक्षों में जमकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान फायरिंग भी की गई। इससे एक युवक जख्मी हो गया। जिस पक्ष का युवक फायरिंग में जख्मी हुआ है, उसके समर्थन में आक्रोशित लोगों ने रास्ताजाम करने का प्रयास किया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची। आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत तो पुलिस ने करा दिया है लेकिन उनमें आक्रोश है।
झूंसी थाना क्षेत्र के ईसीपुर गांव में शुक्रवार की शाम एक समुदाय के कुछ युवकों ने एक युवक की किसी बात को लेकर पिटाई की थी। पीडि़त युवक ने थाने में इस संबंध में दबंगों के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को चार लोगों को शांतिभंग में चालान कर दिया था। इसी बात की खुन्नस थी।
रविवार कि सुबह उसी मामले को लेकर गुस्साए एक समुदाय के युवकों ने, जिन्होंने युवक को पीटा था, इसीपुर के कमला प्रसाद को बुलाया और उसे अपशब्द कहते हुए बेल्ट से पीटने लगे। इसके बाद तमंचे से उस पर फायर कर दिया। संयोग ही था कि कमला प्रसाद ने अपने सिर को झुका लिया, जिससे गोली उसके कान को छूते हुए निकल गई। उधर गोली चलने से मौका स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।
फायरिंग करने के बाद युवक वहां से फरार हो गए। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने रास्ताजाम का प्रयास किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया बुझाया और मामले को शांत कराया। हालांकि लोगों में गुस्सा व्याप्त है। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है। मारपीट और गोली चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात पुलिस ने कही। फिलहाल आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
Comments