प्रयागराजः जमीनी विवाद चली गोली मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :07/11/2020
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में इन दिनों अपराधी भयमुक्त होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामले में प्रयागराज में एक युवक को कुछ हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया है. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के बाद कुछ हमलावरों ने युवक पर गोली चला दी. हमले में युवक घायल हो गया. वहीं वारजात को अंजाम देते ही अपराधी फरार हो गए।
दरअसल प्रयागराज में शहर से दूर मऊआइमा थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा छीमी इलाके में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने कन्हैया यादव नाम के युवक को उसके घर के नजदीक ही गोली मारी. गोली की आवाज़ सुनकरआसपास के लोग जब तक वहीं पहुंचते हमलावर फरार हो चुके थे।
वहीं गोली लगने से घायल युवक को इलाज के हॉस्पिटल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी गंगापार समेत इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की
पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद घटना के पीछे की वजह जमीनी विवाद बताया है. इसके साथ ही घायल युवक और उसके परिवार वालों से बातचीत के बाद पुलिस ने इलाके के कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस अफसरों का दावा है कि पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गयी हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
Comments