प्रयाग से प्रयागराज संगम स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे हो रही बैरीकेडिंग जानिए क्या है वजह?

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :10/12/2020
प्रयागराज के प्रयाग जंक्शन से संगम (प्रयाग घाट) तक रेलवे ट्रैक के किनारे बैरीकेडिंग की जा रही है। रेलवे लाइन पर कोई जानवर या किसी भी प्रकार की बाधा न आए इसके लिए यह कदम उठाया गया है।
मेला के दौरान कई श्रद्धालु भी रेलवे लाइन पार कर किनारे से प्रयागराज संगम (प्रयाग घाट )तक जाते हैं। यहां से संगम स्नान के लिए कूच करते हैं। ऐसे में भीड़ बढऩे पर रेलवे लाइन पर खतरे की आशंका बनी रहती है।
जनवरी माह में माघ मेला शुरू होने वाला है । इसके पहले बैरीकेडिंग का काम पूरा करने का लक्ष्य है।
दरअसल, माघ मेला में लाखों श्रद्धालु संगम स्नान के लिए पहुंचते हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालु प्रयाग जंक्शन से रेलवे ट्रैक किनारे होते हुए पैदल ही प्रयागराज संगम (प्रयागघाट) की ओर चल पड़ते हैं।
कोई हादसा न हो, इसके लिए रेलवे प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए रेलवे लाइन के किनारे बैरीकेडिंग कराने की रणनीति बनाई।
इसी क्रम में प्रयाग जंक्शन से प्रयागराज संगम(प्रयाग घाट ) के बीच बैरीकेडिंग का काम शुरू भी कर दिया गया है। रेलवे ट्रैक किनारे स्लीपर से बाउंड्री की जा रही है। इस काम मे तेजी लाई गई है। हाशिमपुर-दारागंज मार्ग पर बख्शी बांध रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार रात जेसीबी से स्लीपर की बैरिकेडिंग की जा रही थी।
कर्मचारी जहां तक बैरीकेडिंग की जा चुकी है, वहां रंगरोगन का काम भी साथ मे करते चल रहे हैं। लाल और सफेद रंग से पुताई की जा रही है।
प्रयाग जंक्शन से बख्शी बांध तिकुनियानुमा निकली जगह में यार्ड बनाने की तैयारी है। आरओबी बनने के बाद यहां यार्ड बना दिया जाएगा। इस जगह ट्रेनें खड़ी की जाएंगी।
Comments