प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के आजादी के नायको को समरांजलि कार्यक्रम के तहत याद किया गया।

PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के आजादी के नायको को समरांजलि कार्यक्रम के तहत याद किया गया।
भारतेन्दु नाट्य अकादमी में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 10 मई 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की याद में "समरांजलि" का आयोजन हुआ।
थ्रस्ट सभागार में हुए इस आयोजन में आजादी के लिए लड़ने वाले नायकों मंगल पांडेय, रानी लक्ष्मी बाई, नानाजी पेशवा, मौलवी अहमद शाह, बेगम हजरत महल, आवंती बाई समेत सैकड़ों क्रांतिकारियों और बलिदानियों को याद किया गया।
कार्यक्रम में ..सन सत्तावन.. जय जय सत्तावन के ओज पूर्ण गीत से सभागार गूंज उठा। इसके अलावा ....आया फिरंगी, .... दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी..गीत ने लोगों के भावनाओं को झकझोर दिया। इस दौरान आजादी के पूरे संघर्ष की कथा सुनाई गई। ये प्रस्तुति बीएनए प्रथम वर्ष के छात्रों ने दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर मुख्य सचिव होमगार्ड उत्तरप्रदेश, अनिल कुमार और कार्यक्रम की प्रस्तुति परिकल्पना निदेशक दिनेश खन्ना ने की थी।
Comments