मानव जीवन को बचाना ही सबसे बड़ा धर्म-एसडीएम प्रह्लाद सिंह

मानव जीवन को बचाना ही सबसे बड़ा धर्म-एसडीएम प्रह्लाद सिंह

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

मानव जीवन को बचाना ही सबसे बड़ा धर्म-एसडीएम प्रह्लाद सिंह

फतेहपुर में मंगलवार को फतेहपुर जिले के थाना सुल्तानपुर घोष परिसर में खागा उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह के नेतृत्व में मोहर्रम व कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें ताज़ियादार, ग्राम प्रधान सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग भी मौजूद रहे।

वहीं उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह ने कहा कि कोविड-19 जैसी भयंकर महामारी से हमारा देश लड़ रहा है।  इसका असर हमारे देश की आर्थिक स्तिथि के साथ ही साथ हमारे सभी धार्मिक त्योहारों पर भी पड़ा है। जिसके चलते हम सभी लोग कोरोना वायरस की वजह से त्योहार नहीं मना पा रहे है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन को बचाना ही हम सभी लोगों का सबसे बड़ा धर्म है। 

इसीलिए हम सभी लोगों को शासन के द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का  पूरी तरह से पालन करना है और इसी गाइड लाइन को ध्यान में रखकर पूर्व की भांति आने वाले मोहर्रम और कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भी मनाना है।  उपजिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी किसी तरह का जुलूस नहीं निकालेंगे और न ही सार्वजनिक स्थलों एवं धार्मिक स्थलों पर एकत्रित होंगे। कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क और सेनेटाइजर का भी इस्तेमाल करें सामाजिक दूरियां भी बनाकर रखना होगा। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहकर मोहर्रम व कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाए।

वहीं थाना प्रभारी अवधेश कुमार मिश्रा ने भी पीस कमेटी की बैठक में आये हुए ताज़ियादारों, ग्राम प्रधानों सहित सभी संभ्रांत लोगों से अनुरोध किया कि शासन ने जो भी गाइड लाइन जारी किया है उसी गाइड लाइन का पालन करते हुए त्योहारों को मानना है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *