प्लेसमेंट क्रिकेट क्लब थुलेंडी प्रीमियम लीग सीजन 4 का हुआ उद्घाटन

प्लेसमेंट क्रिकेट क्लब थुलेंडी प्रीमियम लीग सीजन 4 का हुआ उद्घाटन
गांव में छुपी प्रतिभा को उभारने का कार्य कर रहे हैं गोलू रायनी
बछरावां रायबरेली । विकास खंड के ग्राम सभा थुलेंडी में प्लेसमेंट क्रिकेट क्लब थुलेंडी प्रीमियम लीग सीजन 4 का ब्लॉक प्रमुख विक्रांत अकेला,विनय वर्मा,ग्राम प्रधान राजू रायनी ने राष्ट्रगान के साथ केक व फ़ीता काटकर उद्घाटन किया। इस टूनामेंट के आयोजक गोलू रायनी को सफल कार्यक्रम कराने की बधाई दी। वहीं अंपायर राधेश्याम ने टॉस कराकर मैच शुरू कराया। प्रधान राजू रायनी ने कहा कि खेलकूद से निखरती है प्रतिभाएं समय समय से खेलकूद प्रतियोगिताओ से प्रतिभाओं का निखार होता है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करके मटरू भाईजान टीम ने 7 ओवर में 49 रन स्कोर खड़ा किया, इमामबाड़ा क्रिकेट क्लब 49 रन का पीछा करने उतरी जो कि 25 रनों पर ऑल आउट हो गयी, 4 विकेट लेकर 8 रन बनाए आलम अंसारी बने मेन ऑफ द मैच
इस मौक़े पर टूर्नामेंट के आयोजक गोलू रायनी,फ़ुजैल मंसूरी,आमिर खान,आसिफ खान,उबैद रायनी,उबैद खान,असद खान,लाला रायनी सहित सैकड़ों की सँख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
Comments