पुलिस ने 250 ग्राम गाँजे के साथ एक तश्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 250 ग्राम गाँजे के साथ एक तश्कर को किया गिरफ्तार
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/फ़तेहपुर
फरार वाँछित अभियुक्तों व मादक पदार्थ तश्करों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत बीती रात गश्ती के दौरान मुखबिर की सूचना पर हथगाँव पुलिस ने एक फरार वाँछित अभियुक्त जफील अहमद उर्फ सफीर पुत्र कमालुद्दीन निवासी रायपुर मुआरी को थाना क्षेत्र के ही कासिमपुर कटरा रोड के पास से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के पास से पुलिस टीम ने लगभग 250 ग्राम गाँजा भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पेशेवर शातिर अपराधी व गाँजा तश्कर है।
जिसके खिलाफ स्थानीय थाने समेत एक अन्य थाने में लगभग आधा दर्जन संगीन मुकद्दमे पहले से दर्ज थे।
जो की पुलिस की आँखों मे धूल झोंक फरार रहते हुए क्षेत्र में आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था।
जिसकी पुलिस को काफी अर्से से तलाश थी।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments