पी एच सी मे कभी समय से नही पहुंचते डॉक्टर

prakash prabhaw news
Arif Mansoori
ब्यूरो रिपोर्ट
पी एच सी मे कभी समय से नही पहुंचते डॉक्टर
मरीजों को मायूस होकर कर लौटना पड़ता है
लखनऊ निगोहां मोहनलालगंज विकास खंड क्षेत्र निगोहा पी एच सी मे डाक्टरों की लापरवाही से घंटो इंतजार करना पड़ता है । आखिर मे मायूस हो कर निजी डाक्टरों के पास जाने को मजबूर है । निगोहां क्षेत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराने आये मरीजो ने बताया कि डॉक्टर हमेशा 10 बजे के बाद आती और दो बजते ही चली जाती है ।
डांक्टर हसनार बारी कभी समय से पी एच सी नही आती है ! दवा लेने आये ग्रामीण मरीज मायूस होकर मजबूरी में लौट जाते है,तथा निजी चिकित्सको से इलाज कराने को विवश होते है। डॉक्टर को आधिकारियो का कोई खौफ नहीं ! राम भरोसे चल रहा निगोहा पी एच सी !
कुछ ग्रामीणों ने बताया कि चौकी दार मरीजो से अभद्र भाषा का प्रयोग करता है ! जिससे कुछ मरीज नाराज हो कर बिना दवा लिये लौटने को विवश हो जाते है। चौकीदार पूर्व मे भी एक पत्रकार से भी अभद्रता कर चुका है ।आखिर कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य केंद्रो मे आखिर इतनी लापरवाही क्यो बरती जा रही है ।
जब इस मामले मे सीएचसी अधीक्षिका डॉ ज्योति कामले से बात की गई तो बताया की पीएचसी की ओ,पी,डी का खुलने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक निर्धारित है ।अगर कोई लापरवाही की जा रही है तो इसकी जांच कर कार्यवाही कि जाएगी।
Comments