ओवैसी पर हमला करने वालों के परिवारवालों से मिलने पहुंचे यूपी के राज्यमंत्री

PPN NEWS
Report- Vikram Pandey
ओवैसी पर हमला करने वालों के परिवारवालों से मिलने पहुंचे यूपी के राज्यमंत्री, दोनों हमलावरों को निर्दोष बताया और पैरवी करने को कही
एआईएमआईएमके राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वालों के परिवारवालों से मिलने के लिए उत्तरप्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री हैं पंडित सुनील भारद्वाज भराला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने परिवार से की मुलाकात की. बाद में मीडिया से बात करते हुए सुनील भारद्वाज भराला ने कहा कि ओवैसी हमले में दोनों ब्राह्मणों बच्चो को निर्दोष फसाया गया, परिवार ने कहा कि बिना तथ्यों के बच्चो को फंसाया गया, और दोनों के परिवार को पर्याप्त सुरक्षा देनी की अधिकारी से की मांग की.
ओवैसी पर हमला करने वालों के गांव दुरई थाना ,बादलपुर जिला गौतमबुधनगर में राज्यमंत्री पंडित सुनील भारद्वाज भराला अपने सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर की मुलाकात, के बाद मीडिया से हुए मुखातिब हुए पंडित सुनील भारद्वाज भराला ने कहा राष्ट्रीय परशुराम परिषद के नेतृत्व में दोनों निर्दोष बच्चो की वरिष्ठ अधिवक्ताओं की कमेटी करेगी पूरे केस की निष्पक्ष जांच, इस दौरान भाजपा नेताओं ने ग्रेटर नोएडा में भड़काऊ भाषण दिया। भाजपा नेताओं ने कहा कि अगर हर हिंदू युवक के पास हथियार होगा तो किसी की हिम्मत नहीं होगी कि कोई हैदराबाद वाला कोई यहां पर बोल जाए।
राज्यमंत्री सुनील भराला ने कहा, हम सचिन के साथ खड़े हैं और यह हमारा परिवार है। सचिन पर झूठा मुकदमा कर, उसे फंसा कर और उसे जेल भिजवा कर राजनीति करें रहे हैं और बोलते हैं कि पूरे देश में से और भारत के प्रधानमंत्री व पुलिस को चेतावनी देते हैं कहते हैं कि 20 मिनट के लिए सुरक्षा हटा लो, पता नहीं इतने में क्या कर देंगे। कहां ये एक हमले पर ही सुरक्षा बुलेटप्रूफ गाड़ी मांगने लगे। हमारे गृह मंत्री ने उन्हें सुरक्षा भी दे और वह भी जेड प्लस सिक्योरिटी। उसके बाद भी वह बोल रहे हैं कि हमें बुलेटप्रूफ गाड़ी दो और हथियार रखने की अनुमति दो। हम अन्याय नहीं होने देंगे और निष्पक्ष जांच कराएंगे कि सचिन को जेल में क्यों भेजा गया।
Comments