औंग पुलिस ने भारी मात्रा में अपमिश्रित अवैध शराब के साथ पाँच अभोयुक्तो को किया गिरफ्तार*

औंग पुलिस ने भारी मात्रा में अपमिश्रित अवैध शराब के साथ पाँच अभोयुक्तो को किया गिरफ्तार*

*औंग पुलिस ने भारी मात्रा में अपमिश्रित अवैध शराब के साथ पाँच अभोयुक्तो को किया गिरफ्तार*


पी पी एन न्यूज


(कमलेन्द्र सिंह)



औंग/ फतेहपुर

फरार वाँछित अभियुक्तों की व अवैध अपमिश्रित शराब बनाने वालों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत गस्ती के दौरान औंग थाना प्रभारी अनूप सिंह ने अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के डेलेमऊ गाँव मे निवर्तमान ग्राम प्रधान विमल कनौजिया के घर दबिश देकर 

अपमिश्रित अवैध शराब बनाते हुए पाँच लोगों मुन्ना पुत्र मेवालाल, दिनेश पुत्र ननकू, कल्लू पुत्र दूरबीन, बीरबली पुत्र कालीचरन निवासी गण डेलेमऊ थाना औंग व पुत्तन लाल पुत्र स्व० नियाजी प्रशाद निवासी लक्ष्मीखेड़ा थाना बकेवर को रँगे हाँथ गिरफ्तार किया है।

जबकी गिरोह का सरगना निवर्तमान ग्राम प्रधान विमल कनौजिया पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस टीम ने मौके से लगभग 77 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब 500 ग्राम फिटकिरी, दो किलो यूरिया शराब बनाने की भट्टी व उपकरण भी बरामद किया है। बरामद शराब व दोनों भट्ठियों को पुलिस टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने 272 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्त पेशेवर अवैध शराब तश्कर हैं। जो की यूरिया और फिटकिरी से अपमिश्रित शराब को बनाकर बेंचते थे।

जिनकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी।

मामले के बावत थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की तलाश जारी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *