जयपुरिया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट ने ओजस कार्यक्रम का आयोजन किया

PPN NEWS
लखनऊ
जयपुरिया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट ने ओजस कार्यक्रम का आयोजन किया
जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोरोना काल के बाद लखनऊ में वापस आ गया। जयपुरिया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट ने ओजस कार्यक्रम का आयोजन किया । जोश और ऊर्जा के साथ ओजस एक कोरोना काल के कठोर वर्ष के बाद यह कार्यक्रम 29 और 30 जनवरी, 2021 को हाइब्रिड मोड में निर्धारित किया गया ।इस फेस्टिवल में लगभग 10 संस्थानों के 300+ प्रतिभागियों ने भाग लिया।
ओजस 2020 सभी के भीतर प्रतिभाऔर उत्साह को बढ़ाया है । इस कार्यक्रम को उत्साह के साथ प्रतिभागियों, आयोजकों और दर्शकों ने आयोजित किया । और इस में भाग लेकर इसे उल्लेखनीय बनाया।
आयोजित कार्यक्रम साहित्य और अनुसंधान से लेकर सांस्कृतिक के साथ ही साथ दिलचस्प कार्यक्रमो का मिश्रण था। ओजस 2020 के पहले दिन के मुख्य आकर्षण थे रंगमंच, एक जीवंत नाटक जिसमें प्रतिभागियों को नाटक के पात्रों की गहराई को समझने का मौका दिया गया, जिसने उनके व्यक्तित्व को बढ़ाया, श्री देवेश दीक्षित, स्टैंड-अप कॉमेडियन और द ग्रूवी गाईज ने अपने संगीत से शाम को खुशी और आजीविका से भर दिया।
ओजस 2020 का दूसरा दिन बॉलीवुड गायिका अनुपमा राग ने उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी की मौजूदगी में इस उत्सव का आयोजन किया । और कहा की बच्चो को छोटे से ही प्रबंधन के ज्ञान से संचित करना चाहिए। प्रबंधन की तालीम ही देश को आगे बढाने मे मदद करेगा ।
Comments