आम आदमी पार्टी कोरोना मरीजों को देगी निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श - संजय सिंह

प्रकाश प्रभाव
लखनऊ।
ज़ाहिद अख़्तर
आम आदमी पार्टी कोरोना मरीजों को देगी निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श - संजय सिंह
लखनऊ। एक ओर कोरोना संक्रमण का कहर और उससे उत्पन्न खौफ के बीच लोगों को मदद मुहैया कराने के लिए आम आदमी पार्टी ने उप्र की जनता को हर संभव मदद करने को लेकर अनोखी पहल करते हुए ऑक्सीजन युक्त ऑटो एम्बुलेंस सेवा के बाद पार्टी की ओर से हेल्थ हेल्पलाइन की शुरुआत की गई है। मंगलवार को इसकी शुरुआत करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद एवं उप्र प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि 35 चिकित्सकों की टीम इस संकट काल में लोगों को नि:शुल्क सलाह देगी।
श्री सिंह ने कहा कि इस टीम में प्रदेश के विभिन्न जिलों के चिकित्सक शामिल हैं। जल्द ही इस टीम में और भी डॉक्टरों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की ओर से नियुक्त ये सभी डॉक्टर्स कोरोना से त्राहि-त्राहि कर रहे उप्र की जनता को नि:शुल्क परामर्श देने का काम करेगी और साथ ही कोरोना महामारी से निपटने के लिये उनकी हौसला अफ़ज़ाई भी करेगी। इस मौके पर परामर्श देने वाले चिकित्सकों की एक सूची जारी करते हुए श्री सिंह ने बताया कि राजधानी लखनऊ में डॉ तरुण प्रताप सिंह 9589 502 474, डॉ एस पी पांडे 9389 31758, डॉ प्रमोद कुमार सिंह 7054 0 0 0 0 5 4, अश्वनी तिवारी 95198 74129, डॉक्टर इरशाद अहमद 789 77 13565, डॉक्टर रईस खान 93350 45798, डॉक्टर आरपी यादव 62 8323 7623, डॉक्टर शुभम खान 96 820 46221, डॉ प्रकाश राजपूत 9839 506 4 42 कोरोना मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श देंगे ।
आम आदमी पार्टी के उप्र प्रभारी तथा राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि जिस प्रकार से उप्र में शवों के दाहसंस्कार को लेकर भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है ये अत्यंत चिंता का विषय है।
उप्र के बलिया में शवों को टायर और पेट्रोल डालकर जलाय जाने को लेकर श्री सिंह ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार और उसके अधिकारी अपनी सारी संवेदनाएं समाप्त कर चुके हैं। श्री सिंह ने प्रदेश में शवों की बेकद्री को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उप्र की योगी सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है। योगी जी डब्ल्यूएचओ का सर्टीफिकेट लेकर घूम रहे हैं और अपनी पीठ खुद ही थपथपा रहे हैं।
श्री सिंह ने कहा कि योगी जी झूठे आंकड़े लेकर बता रहे हैं कि कोरोना के केसेज कम हो रहे हैं और मृत्युदर घट गई है जबकि जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। उन्होंने कहा कि नदियों के घाट पर दो हजार शवों को नोचते हुए कुत्ते की तस्वीरें सामने आईं है जो दिल दहला देने वाली तस्वीरें हैं।
उन्नाव, कानपुर, हमीरपुर, बलिया, गाजीपुर में घाटों के किनारे अंतिम संस्कार के समय हजारों की संख्या में शव देखे गए और जो प्रयागराज के घाट पर दृश्य सामने आया, उसे देखकर तो रूह कांप जाए। गरीबी के कारण मजबूरी में लोग शवों का अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहे और नदी में प्रवाहित करके या किनारे दफनाकर चले जा रहे हैं। प्रयागराज में सामने आया कि लोग महंगी लकड़ी नहीं खरीद पा रहे हैं, इसलिए जलाने की जगह शव दफनाए जा रहे हैं।
योगी जी यह शवों का अपमान है। यह व्यक्ति के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है। राज्य सरकार की नाकामी से आज पूरे प्रदेश में जगह-जगह मानवता को शर्मसार करती ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं। ये शर्मनाक तस्वीरें यूपी की जनता कभी नहीं भूलेगी।
पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ तरुण प्रताप सिंह ने कहां कि प्रदेश भर में डॉक्टरों का यह पैनल प्रदेश भर में कोरोना मरीजों को फोन पर परामर्श देगा और प्रत्येक जनपद के लिए अलग से डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है और जल्द ही डॉक्टरों के इस पैनल में अन्य डॉक्टरों को भी जोड़ा जाएगा जो अपने-अपने क्षेत्रों के विशेषज्ञ होंगे।
Comments