नसबंदी कैंप में आशा बहू अफरोज जहां ने एक साथ 10 लाभार्थियों को कराया नसबंदी

PPN NEWS
रायबरेली
नसबंदी कैंप में आशा बहू अफरोज जहां ने एक साथ 10 लाभार्थियों को कराया नसबंदी
सतांव (रायबरेली) ।।राष्ट्रीय परिवार नियोजन हेतु आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुआ टप्पा में नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया। परिवार नियोजन के प्रोग्राम के अंतर्गत विभिन्न गर्भ निरोधक साधन जैसे महिला /पुरुष नसबंदी, गर्भनिरोधक गोलियां - छाया, माला - एन, अंतरा - इंजेक्शन, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी के द्वारा परिवार को कंट्रोल करने का साधन राष्ट्रीय परिवार नियोजन के तहत सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध हैं।
इसी कड़ी में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुआ टप्पा में नसबंदी का आयोजन किया गया। लखनऊ की कार्ट टीम और सीएचसी की टीम मिलकर जिसमें से 39 लाभार्थियों का आशा बहुओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया जिसमें से 13 केस किसी कारणवश रिजेक्ट किया गया, 26 केस सफलतापूर्वक किया गया। जिसमें "रौला उपकेंद्र" की आशा बहु अफरोज जहां के द्वारा 10 केस एक साथ संपन्न कराया गया। इस कार्य में आशा संगिनी उषा बाजपेई और आशा बहू अफरोज जहां का अभूतपूर्व योगदान रहा जिसके द्वारा लोगों को नसबंदी करवाने हेतु प्रोत्साहित कर राजी किया, जिसमे से 10 लाभार्थियों का सफलता पूर्वक नसबंदी लखनऊ के डॉक्टर द्वारा किया गया ।
सीएचसी अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन सेवाओं को गुणवत्ता पूर्वक देना इस प्रोग्राम की प्राथमिकता है यदि परिवार नियोजन सेवाएं उच्च गुणवत्ता वाली होगी तो अधिक से अधिक महिलाएं / दंपति इन सेवाओं को करायेंगे और लोगों को प्रोत्साहित करेंगे। लाभार्थी इन सेवाओं से संतुष्ट रहेंगे और समुदाय में भी इन सेवाओं और विधियों का प्रचार करेंगे। गुणवत्ता बनाए रखने से सेवा प्रदाताओं और अस्पताल की भी प्रशंसा होगी, परिवार नियोजन विधियों के बारे में समुदाय के लोगों की शंकाएं और भ्रांतियां भी मिटेगी और वे बिना संकोच व हिचक के उन्हें अपनाएंगे।
नसबंदी पुरुष एवं महिला दोनों के लिए परिवार नियोजन के लिए सुरक्षित और कारगर विधि है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉक्टर बृजेश कुमार डॉ जयप्रकाश डॉ आकांक्षा छोटे लाल यादव ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता बीसीपीएम अविनाश सिंह l&t उषा बाजपेई आशा संगिनी अफरोज जहां आशा बहू का अभय अभूतपूर्व योगदान रहा।
Comments