नहीं रहे मृदुभाषी सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, मीडिया जगत में शोक की लहर

*नहीं रहे मृदुभाषी सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, मीडिया जगत में शोक की लहर*
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
पूर्व में फतेहपुर के सूचना अधिकारी रहे एवं मौजूदा समय में कानपुर देहात एवं औरैया में तैनात वीरेन्द्र नाथ पांडेय की आज सुबह अचानक हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार पटेल नगर चौराहा इलाक़े में स्थित अपने आवास पर आज सुबह अचानक उनकी हालत बिगडी, तुरन्त उन्हें ज़िला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अत्यन्त मृदुभाषी लगभग 53 वर्षीय श्री पाण्डेय के निधन की खबर जैसे ही फैली मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई। फतेहपुर प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह, महामंत्री प्रमोद श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश सिंह, उपाध्यक्ष हरीश शुक्ला समेत ज़िला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल, वरिष्ठ पत्रकार सुहैल अहमद सिद्दकी, पियूष तिवारी, केएस चतुर्वेदी, खालीक अहमद जाफरी, नफीस अहमद जाफरी, शोएब खान, जर्रेयाब खान, अफ़सर सिद्दीकी, सरदार जेपी सिंह, क्षेत्रीय सभासद विनय तिवारी, सूचना कर्मी मो. हाशिम, शैलेन्द्र आदि ने घर पहुंचकर शोक व्यक्त किया और परिजनों को ढाढस बंधाया। श्री पाण्डेय अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गए हैं, जो फिलहाल शिक्षारत हैं। स्व. पांडेय के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा। उधर डीआईओ के निधन की सूचना पर प्रदेश सरकार के मंत्री द्वय रणवेंद्र प्रताप सिंह व जय कुमार जैकी, जिला अधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
Comments