नागपंचमी त्योहार को मनाने के लिए एस डी एम ने खाली करवाई काबिज जमीन

नागपंचमी त्योहार को मनाने के लिए एस डी एम ने खाली करवाई काबिज जमीन

Prakash Prabhaw 

नागपंचमी त्योहार को मनाने के लिए एस डी एम ने खाली करवाई काबिज जमी

कमलेन्द्र सिंह

ललौली/फ़तेहपुर।

ललौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत तपनी गांव में प्रत्येक वर्ष नागपंचमी ( गुड़िया ) का त्योहार बड़े ही हर्सो उल्लास के साथ मनाया जाता है किन्तु कुछ दबंगों द्वारा जिस चयनित जमीन पर गुड़िया पीटी जाती थी, उसमें अवैध रूप से पूरी तरह कब्जा कर लिए जाने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त होने के चलते सभी ने मिलकर बिंदकी उप जिलाधिकारी आशीस कुमार को लिखित शिकायती पत्र सौंपा है जिसके चलते उपजिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचकर काबिज जमीन का सीमांकन करवाने के बाद उस जगह को आनन फानन खाली करवाया और उक्त काबिज दारों से जमीन को मुक्त करके ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया। उनके इस सराहनीय कार्य से ग्रामीणों में खुशी की लहर छा गई और एस डी एम् को बधाई दी। बताया जाता है कि हर प्रत्येक वर्ष ग्रामीण काबिज जमीन पर गुड़िया कूटने का कार्य करते थे, जिसमें कुछ अवैध कब्जे के कारण वहां पर कई सालों से जगह पर बंदिश लगा दी गई जिस पर गांव वालों में आक्रोश व्याप्त  रहता था। किन्तु किसी तरह कह सुन के प्रत्येक वर्ष त्योहार हो जाता था, लेकिन इस बार ज्यादा ही कब्जा करने के बावजूद गांव के लोगों ने मिलकर संयुक्त रूप से एक प्रार्थना पत्र एस डी एम को सौंपा। इस मौके पर सुधीर सिंह, दीपू गुप्ता, सुखवीर सिंह, मलखान सिंह, नारायण सिंह, बलराम सिंह रोहित सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *