रिश्तेदारी आए युवक की नदी में डूबने से मौत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- ताज़ा खबर
- Updated: 30 November, 2021 17:17
- 996

प्रतापगढ
30.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रिश्तेदारी आए युवक की नदी में डूबने से मौत
प्रतापगढ जनपद के कन्हई थाना क्षेत्र के गोई गांव में अपनी मौसी के घर आया एक युवक नदी में नहाने चला गया जहां पर नहाते समय नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया कंधई थाना क्षेत्र के गोई गांव निवासी धर्मेंद्र पुत्र रामअधार के यहां रविवार को बारात आई हुई थी बारात में शामिल होने के लिए फतनपुर थाना क्षेत्र के धनउपुर निवासी विपिन कुमार पुत्र जवाहर भी आया हुआ था लड़की की विदाई हो जाने के बाद कुछ युवकों के साथ हुआ नदी में नहाने के लिए उतर गया और दुर्भाग्यवश वह गहरे पानी में चला गया जब तक उसके साथी कुछ समझ पाते वह गहरे पानी में डूब गया ।
शोर-शराबा करने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, कन्हई चौकी इंचार्ज अशोक सिंह व सीओ पट्टी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला, शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे रोने बिलखने लगे । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments