मोहनलालगंज पुलिस ने एक युवक को नौ ग्राम स्मैक के साथ किया गिरिफ्तार
                                                            PPN News
मोहनलालगंज पुलिस ने एक युवक को नौ ग्राम स्मैक के साथ किया गिरिफ्तार
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट-सरोज यादव।
मोहनलालगंज पुलिस ने नौ ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
पुलिस आयुक्त लखनऊ डी.के.ठाकुर के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त दक्षिणी गोपाल कृष्ण चौधरी के कुशल पर्यवेक्षण, अपर पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार श्रीवास्तव व सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज विजयराज सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत मोहनलालगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत शनिवार की शाम करीब पांच बजे मोहनलालगंज कस्बा चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद यादव मय हमराह आरक्षी रोहित कुमार के साथ गश्त करते हुए मऊ नहर पट्टी के पास पहुंचे थे कि तभी नहर पटरी की ओर से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया।
जैसे ही उस व्यक्ति की नजर पुलिस वालों पर पड़ी तो वह पुलिस को देखकर सकपका गया और भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया। इसके बाद पुलिस ने उसकी जामा तलाशी ली तो उसकी पैण्ट की दाहिनी जेब से एक प्लास्टिक की पन्नी से नौ ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम शम्भू पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम जमालपुर ददुरी थाना नगराम जिला लखनऊ का होना बताया। जिसके उपरांत पुलिस द्वारा अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments