पुलिस और लुटेरो के बीच हुई मुठभेड़, दो घायल बदमाशों समेत तीन गिरफ्तार,
                                                            PPN NEWS
ग्रेटर नोएडा
पुलिस और लुटेरो के बीच हुई मुठभेड़, दो घायल बदमाशों समेत तीन गिरफ्तार, स्टोर मैनजर से हुई लूट में पुलिस को थी तलाश
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 5 मई को थाना बिसरख क्षेत्र के सेक्टर-3 के पास से स्टोर मैनेजर से मोबाइल व लैपटॉप लूटने वालों बदमाशों और पुलिस के बीच रोजा जलालपुर गोलचक्कर के पास हुए मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए।जबकि एक बदमाश को कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूट के 2 मोबाइल फोन, लूटा गया एक लैपटॉप, चोरी की मोटरसाइकिल व 2 अवैध तमंचे मय 2 खोखा व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किये ।
घायल तोताराम उर्फ छोटू और लेखांशु इलाज के लिए अस्पताल ले जाती थाना बिसरख पुलिस की टीम जबकि इनके तीसरे साथी देवेश को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया। एडिशनल डीसीपी नोएडा सेंट्रल इलामारन ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस मंगलवार शाम को रोजा जलालपुर गोलचक्कर के पास चेकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका लेकिन वो लोग नही रुके और मोटरसाइकिल को दौड़ा दिया।
पुलिस ने कब उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की इसके चलते उनकी मोटरसाइकिल गिर गयी और वो फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे । इसी दौरान पुलिस की जबाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गयी और वो घायल होकर गिर गए।पुलिस ने दोनों बदमाशों को दौड़कर पकड़ लिया । वही उन्हीं के एक साथी लुटेरे देवेश को कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया।
एडिशनल डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि पकडे गये बदमाश शातिर किस्म के लूटरे है इन बदमाशों ने 5 मई को थाना बिसरख क्षेत्र के सेक्टर-3 के पास से स्टोर मैनेजर से मोबाइल व लैपटॉप लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।लूट करने के बाद ये लोग फरार हो गए थे।तभी से पुलिस को इनकी तलाश थी। इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments