उत्तर प्रदेश के खेल जगत की पहली मासिक पत्रिका "स्पोर्ट्स जोन "का बलिया ओलंपिक संघ के बैनर तले विमोचन

उत्तर प्रदेश के खेल जगत की पहली मासिक पत्रिका "स्पोर्ट्स जोन "का बलिया ओलंपिक संघ के बैनर तले विमोचन

prakash prabhaw news

लखनऊ।  

रिपोर्ट, नीरज उपाध्याय 

उत्तर प्रदेश के खेल जगत की पहली मासिक पत्रिका "स्पोर्ट्स जोन "का बलिया ओलंपिक संघ के बैनर तले विमोचन


उत्तर प्रदेश के खेल जगत की पहली मासिक खेल  पत्रिका "स्पोर्ट्स जोन "का बलिया ओलंपिक संघ के बैनर तले  शहर के मध्य स्थित अग्रवाल धर्मशाला में विमोचन समारोह आयोजित किया गया। 

समारोह के मुख्य अतिथि बलिया ओलंपिक संघ एवं जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष  इंजीनियर अरुण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में  जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजय सिंह एवं जननायक विश्वविद्यालय बलियाके शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष  प्रोफेसर विवेक सिंह उपस्थित रहे।

समारोह की अध्यक्षता जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मेजर दिनेश सिंह के द्वारा किया गया। पत्रिका के निदेशक सैय्यद रमीश ने पत्रिका के बारे में बताया कि यह पत्रिका खिलाड़ियों,खेल प्रेमियों एवं खेल संगठनों के लिए आने वाले दिनों में महत्वपूर्ण हो जाएगी, क्योंकि यह पत्रिका छोटी सी छोटी और बड़ी सी बड़ी खेल उपलब्धियों को एवं खिलाड़ियों से संबंधित  समस्याओं को भी शासन तक पहुंचाएगी।

इसके अलावा शासन की योजनाओं को भी जन जन तक पहुंचाने की सोच रखती है। इसी कड़ी में जनपद के खेल व्यवस्था पर दुःख व्यक्त करते हुए इंजीनियर अरुण सिंह ने कहा कि आज कई महीनों से स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में पानी लगा हुआ है,  जिसके कारण खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने का जगह नहीं है। 

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के विशिष्ट सदस्य एवं बलिया ओलम्पिक संघ व जिला हैंडबॉल संघके सचिव धीरेन्द्र शुक्ला ने कहा कि इस पत्रिका के माध्यम से एक छोटे से गांव से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ियों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

 इस अवसर जिला वालीबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ शुक्ला व सचिव डाक्टर अरविन्द शुक्ला  जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव धनंजय सिंह, जिला कुस्ती संघ के सचिव अरविंद गुप्ता, जिले के वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी एवं रेफरी संघ के खुर्सिद भाई, जिला किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष डाॅ संजय तिवारी व सचिव अजीत सिंह सचिव मिनी फुटबॉल संघ, बलिया मुएथाई एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गुप्ता व सचिव जमाल अख्तर, बलिया क्रिकेट एसोसियेशन से धर्मेंद्र पांडेय ,जिला नेट बाल संघ से पवन राजा, जिला हैंडबॉल संघ से रतन बिहारी जी गुप्ता , जिला ग्रेपलिन संघ के सचिव बिरेश दुबे, जिला बैडमिंटन संघ अजय जिला थ्रो बाल संघ से राजेश कुमार राहुल रस्तोगी पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सोनी मलिक शुक्ला ,सुशील उपाध्याय ,संजय चौरसिया संजीव सिंह विधायक आदि एवं जनपद के खिलाड़ी, खेल प्रेमी एवं विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी पत्रकार बंधु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर आये हुए अतिथियों का स्वागत  जनपद के वरिष्ठ एवं जिला एथिलीट संघ के सचिव मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने किया एवं आगंतुकों के प्रति जिला ओलंपिक संघ के सचिव धीरेन्द्र कुमार शुक्ला ने  आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।आयोजन का संचालन जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज सिंह ने किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *