विधायक व डीएम-एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील लालगंज में फरियादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 16 October, 2021 22:06
- 2413

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
विधायक व डीएम-एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील लालगंज में फरियादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना
सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 73 शिकायतों में 9 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का अधिकारी समयबद्ध गुणवत्तायुक्त तरीके से करे निस्तारण: वैभव
रायबरेली-तहसील लालगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि तहसील समाधान, थाना दिवस आदि कार्यक्रम प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में से है जिनमें किसी भी प्रकार की शिथिलता किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी। उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त शिकायत व तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस कि जनसामान्य की समस्याओं को अनदेखा न करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ सुने और आई हुई शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता व गंभीरता से लेकर समस्याओं का निराकरण समयबद्ध गुणवत्तायुक्त तरीके से करें। उन्होंने ने कहा कि यदि किसी प्रकरण में जांच आदि की जरूरत हो तो अवश्य करें। छोटी-छोटी समस्याओं, विवादों को भी गंभीरता से लें। समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार व विधायक धीरेन्द्र बहादुर ने तहसील लालगंज सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान राजस्व, कानून, नगर पालिका, जलभराव, बिजली, सड़क, आवास आदि सहित कई विभागों की समस्याओं को तत्काल नियामानुसार निराकरण करने के लिए सम्बन्धित आधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेकर समस्याओं को समयबद्ध गुणवत्तापूर्वक विशेष ध्यान देकर निस्तारण करने के निर्देश दिये। तहसील लालगंज सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 73 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें 09 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिये गये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम व तहसीलदार, डीडीओं एस0एन0 चौरसिया, पीडी प्रेमचन्द्र पाण्डेय, एडीआईओ इंजेश सिंह डीपीओ, डीएसओ, सीवीओ डाॅ0 गजेन्द्र प्रताप सिंह आदि जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments