श्रम विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम 15 मार्च को
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 9 March, 2021 20:22
- 2609

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
श्रम विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम 15 मार्च को
सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री जी के विशेष प्राथमिक्ताओं में से एक: डीएम
रायबरेली-जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने समस्त उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग) में पंजीकृत मनरेगा/निर्माण श्रमिकों के पुत्रियों की शादी हेतु 15 मार्च को जनपद लखनऊ में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी होंगे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्बन्धित श्रमिक को कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत रू 65000 (पैंसठ हजार) की धनराशि देय है एवं वर एवं कन्या को पोषाक हेतु रू 10,000 (दस हजार) कुल 75,000 (पचहत्तर हजार) की धनराशि पंजीकृत निर्माण श्रमिक को दिये जाने और विवाह का सम्पूर्ण खर्च बोर्ड द्वारा किये जाने का प्राविधान
है।
जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम व बीडीओं को निर्देश दिये है कि सामूहिक विवाह कार्य मा0 मुख्यमंत्री जी की विशेष प्राथमिक्ताओं में से है। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, स्वतः संज्ञान लेते हुये श्रम विभाग के सामूहिक विवाह कार्यक्रम हेतु अधिक से अधिक जोड़ो का चयन कराकर उनका आवेदन श्रम विभाग रायबरेली कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें। किसी प्रकार की जानकारी के लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी रायबरेली राकेश कुमार पाल के मो0नं0 9760113509 एवं श्री के0डी0 पाण्डेय के मो0नं0 9451438180 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Comments