मिशन प्रेरणा के अंतर्गत आयोजित की गई प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत आयोजित की गई प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक
बछरावां रायबरेली -- बछरावां नगर के दयानंद पीजी कॉलेज में परिषदीय प्रधानाध्यापकों की बैठक खंड शिक्षा अधिकारी पद्म शेखर मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान के तहत मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरक प्रदेश अभियान हेतु प्रेरक ब्लॉक एवं प्रेरणा लक्ष्य प्राप्ति हेतु परिचर्चा की गई एवं बैठक के अंतर्गत महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए कि विद्यालय कायाकल्प योजना की प्रगति एवं चौदह पैरामीटर से विद्यालयों को संतृप्त करने के निर्देश दिए गए, विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के आधार नामांकन, दीक्षा एप में समस्त शिक्षकों को प्रशिक्षण के निर्देश, निशुल्क पाठ्य पुस्तक, यूनिफार्म वितरण, स्वेटर वितरण एवं जूता मोजा और बैग वितरण की समीक्षा, कोविड-19 के मद्देनजर ई पाठशाला पर परिचर्चा, मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कार्य योजना पर विशेष परिचर्चा, नवनिर्वाचित विद्यालय प्रबंध समिति की नियमित बैठक सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश, उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 24 जनवरी को मनाए जाने के दिशा निर्देश व प्रदेश की उपलब्धियों को छात्रों को बताने का निर्देश, मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाए जाने व मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के निर्देश के साथ ही साथ गत वर्षों के विद्यालय प्रबंध समिति से उपभोग की गई धनराशि मदवार उपभोग कार्यालय में उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए। वहीं इस बैठक में मंजू यादव, प्रियंका प्रजापति, तान्या, अमिता सिंह, सुशीला यादव, प्रतिभा, शिल्पी वर्मा, अशोक कुमार, मायावती देवी, सुनीता वर्मा, सुनीता देवी, कामिनी, पुष्पा कुमारी, मंजू व चंद्र प्रकाश वर्मा सहित विकास क्षेत्र के समस्त प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया।
Comments