मिशन नारी शक्ति को सी एम् ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित

Prakash Prabhaw News
लखनऊ
मिशन नारी शक्ति को सी एम् ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित
मोहनलालगंज लखनऊ नारी सुरक्षा, सम्मान में मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकासखंड में महिलाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन के तहत की नारी का सम्मान हो और अभिमान हो पर जानकारी देते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण महिलाओं को संबोधित किया जिसमें क्षेत्र की आशा बहुएं, आंगनवाड़ी कार्य कत्री, महिला ग्राम प्रधान भारी संख्या में उपस्थित थीं मुख्यमंत्री ने 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन ,108 एंबुलेंस सेवा ,1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ,112 पुलिस आपात सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ सेवा के लिए इस्तेमाल करने पर विशेष जोर दिया कि नारी का सम्मान, स्वावलंबन एवं अभिमान की रक्षा करने के उद्देश्य से ये सेवाए संचालित हो रही है ग्रामीण महिलाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया गया।
विकास खंड कार्यालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं ने ध्यान से मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना जिस में स्वस्थ ,स्वच्छ भारत मिशन के तहत कहा कि स्वच्छ भारत मिशन यानी स्वस्थ भारत अभियान गांव में गंदगी न हो साफ-सुथरे शौचालय, विद्युत व्यवस्था, गैस चूल्हा, आदि की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई ।
ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालयों में बच्चों को सुविधाएं अच्छी शिक्षा में बेटों को शिक्षा दी जाती थी लेकिन बेटियों को वंचित रखा जाता था दोनों को शिक्षा दें, बच्चे नंगे पैर स्कूल जाते थे और आधी आस्तीन का शर्ट पहन कर स्कूल जाते थे जिन्हें दृष्टिगत रखते हुए सभी को स्कूल ड्रेस और जूते उपलब्ध कराए गए ।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजकरन सहित क्षेत्रीय ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी।
Comments