मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
उन्नाव
मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
संवाददाता शिवम सिंह
नवाबगंज, उन्नाव। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय बी.पी. सिंह की पुण्यतिथि पर कुशहरी देवी मंदिर में राष्ट्रीय किसान मंच द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा शुक्रवार की आयोजित की गई। जहां मंच के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी
नवाबगंज विकासखंड क्षेत्र के कुसुम्भी गांव स्थित कुशहरी देवी मंदिर परिसर में शुक्रवार दोपहर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वo वी पी सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन राष्ट्रीय किसान मंच द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. सिंह के चित्र पर माल्यार्पण से की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश पाल ने कहा कि देश में आरक्षण को सबसे पहले धरातल पर उतारने का काम स्वर्गीय सिंह ने किया था लेकिन उन्हें वह सम्मान आज तक नहीं मिला, जिसके वे हकदार रहे हैं। उन्होंने जो आरक्षण की व्यवस्था को लागू किया, उसका लाभ गरीबों और वंचितों तक पहुंचे इसके लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास होनी चाहिए। आजकल किसानों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन में शामिल होने के सवाल पर बताया कि आज उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष उन्नाव आ रहे हैं। आगे की रणनीति उनके विचार विमर्श के बाद बनाई जाएगी।
इस दौरान मंच के प्रदेश अध्यक्ष मो0 इस्माइल, मंडल अध्यक्ष शिव प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष विपिन चन्देल, तहसील अध्यक्ष राजेश यादव, महिला विंग से कमला, काजल, माधुरी व अजय कुमार, गया प्रसाद, दिलीप सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments