ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मानवता की सेवा समाज और सरकार दोनो के लिय संजीवनी:-उपमुख्यमंत्री

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
रिपोर्ट, इज़हार अहमद
ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मानवता की सेवा समाज और सरकार दोनो के लिय संजीवनी:-उपमुख्यमंत्री
कोरोना को हराने और लखनऊ को जिताने केलिय ममता चैरीटेबल ट्रस्ट जिस तरह से एक अनुकरणीय महाअभियान चलाकर निरन्तर मानवता की सेवा कर रही है ,वह समाज और सरकार दोनो केलिय संजीवनी का काम कर रही है।
उक्त उद्बोधन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने ममता चैरीटेबल ट्रस्ट के दवाई एवं कोविड किट सहायता अभियान में जरूरतमन्दों को राहत वितरित करते हुए व्यक्त किया।
बताते चलें कि आज ट्रस्ट ने हनुमान सेतु मंदिर के सामने उपमुख्यमंत्री की उपस्थिति में हजारों जरूरतमन्दों को कोविड किट वितरित किया,वही पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के सानिध्य में 300 इरिक्शा चालको को भोजन , वस्त्र, कोविड किट एवं भाप की मशीन उपलब्ध कराई गई।
इस मौके पर डीके ठाकुर ने कहा की जिस तरह रजीव मिश्रा और उनकी पूरी टीम कोविड प्रोटोकॉल के साथ कोविड सहायता समाज के हर जरूरतमन्दों तक पहुचा रहे है मैं स्तब्ध हूँ निश्चित ही यह प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय अभियान है मैं पूरी ममता टीम को बधाई देता हूँ।अध्यक्ष एवं अभियान उत्प्रेरक रजीव मिश्रा ने मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ व पुष्पवर्षा के साथस्वागत एवं सम्मान करते हुए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
आज के वितरण सहयोग में समीर रस्तोगी, हर्ष रस्तोगी, अमन तलवार, पूर्व पार्षद रणजीत सिंह, पार्षद रेखा रोशनी एवं जितेंद्र राजपूत का विशेष योगदान रहा।
Comments