मुख्यमंत्री ने बनाई सामूहिक विवाह की योजना और दिया 51000 का अनुदान

मुख्यमंत्री ने बनाई सामूहिक विवाह की योजना और दिया 51000 का अनुदान

PPN NEWS

रायबरेली

मुख्यमंत्री ने बनाई सामूहिक विवाह की योजना और दिया 51000 का अनुदान


देहज में भारी भरकम रकम व अच्छी व्यवस्थाओं के अभाव में निर्धन कन्याओं के विवाह में आ रही दिक़्क़तों को मुख्यमंत्री ने समझा जिसको लेकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुवात की जिसमे सभी निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए 51 हजार रुपये का सरकार अनुदान भी दे रही है। जिसको लेकर  रायबरेली जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक के अंतर्गत आज 64 जोड़ो का सकुशल विवाह अधिकारियों की मौजूदगी में सम्पन्न करवाया गया। 

रायबरेली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की कुछ तस्वीरों से रूबरू करवाते है जिसमे बराती व घराती वर वधु पक्ष के लोगो के साथ साथ जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। पूरी भव्यता से विवाह का आयोजन हुआ। हिन्दू रीति रिवाज से मंत्रोचारण के साथ  सात फेरे लिए गए। कार्यक्रम में कोई कमी न हो इसको लेकर समाज कल्याण अधिकारी के साथ साथ जिला प्रशासन के आलाधिकारी  भी पूरे कार्यक्रम को लेकर मॉनिटरिंग किया। इस योजना को लेकर विवाह में शिरकत करने आये जोड़ो से बात चीत की गई तो उनका कहना है कि यह योजना सरकार की बहुत महत्वपूर्ण योजना है जिन गरीब निर्धन कन्याओं के विवाह धन के  अभाव में नही  हो पाते थे इस योजना के तहत उनके सपने साकार हो रहे है।हम सरकार की ऐसी योजनाओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते है। 

वही इस कार्यक्रम को लेकर समाज कल्याण अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पूरी भव्यता के साथ 64 जोड़ो का विवाह कराया जा रहा है। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *