मुख्यमंत्री से शिकायत के बावजूद मलपुर में करोड़ों की बेशकीमती जमीन बंजर व तालाब पर नहीं हटाया गया कब्जा

मुख्यमंत्री से शिकायत के बावजूद मलपुर में करोड़ों की बेशकीमती जमीन बंजर व तालाब पर नहीं हटाया गया कब्जा
उप जिलाधिकारी के आदेशों को दरकिनार करने में जुटे कानून गो
बछरावां रायबरेली।। सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर प्रदेश सरकार एंटी भू माफिया टास्क फोर्स के तहत अवैध कब्जा हटवाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी ओर बछरावां विकासखंड मलपुर ग्राम सभा में शिकायतकर्ता राम सजीवन पुत्र स्वर्गीय महावीर ने मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत और जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से अवगत कराया कि दर्जनों बार उप जिला अधिकारी महाराजगंज तहसीलदार और जिलाधिकारी रायबरेली को लिखित शिकायत मैं कहां गया कि खाता संख्या 619 गाटा संख्या 56 रकबा लगभग 2 बीघा जमीन पर गांव के रणछोड़ लाल पुत्र स्वर्गीय माता प्रसाद,सतीश कुमार उर्फ मन्नू आशीष कुमार शिवम उर्फ छोटू और शुभम पुत्र गढ़ रणछोड़ लाल ने इस कीमती बंजर जमीन जो कि सड़क के किनारे है इस पर अवैध कब्जा करके दुकानें व मकान बनवा लिया गया। इस संबंध में कई बार संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई आलम तो यह है कि पूर्व उप जिला अधिकारी महाराजगंज में हल्का लेखपाल और कानूनगो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को 3 दिन के अंदर कब्जा हटवा कर सरकारी जमीन और तालाब की जमीन को खाली कराने का आदेश दिया गया लेकिन राजस्व कर्मियों ने उप जिलाधिकारी के आदेशों को भी दरकिनार करके कब्जा नहीं हटाया गया। इस संबंध में जब संवाददाता ने उप जिलाधिकारी के मोबाइल नंबर 9454416633 पर बात की तो उप जिला अधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जानकारी करके कार्यवाही कराई जाएगी।
Comments