मझगवां मोरंग खदान के तीन ओवरलोड ट्रक सीज
 
                                                            मझगवां मोरंग खदान के तीन ओवरलोड ट्रक सीज
सीसी टीवी और टास्क फोर्स दिखावा
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
खागा/फतेहपुर
जनपद में मौरंग खदान चलते ही ओवरलोड अवैध खनन धड़ल्ले से चालू हो गया है यह सब रोकने के लिए प्रशासन ने भले ही प्रत्येक मोरंग खनन क्षेत्र और कांटे के पास में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हो या टास्क फोर्स का गठन किया हो परंतु सब की आंखों में धूल झोंककर रात दिन अवैध खनन कर ओवरलोड मौरंग लदे ट्रक निकल रहे हैं।
बुधवार दोपहर खागा उप जिला अधिकारी प्रहलाद सिंह के निर्देश पर किशनपुर थाना अध्यक्ष पंधारी सरोज और विजयीपुर चौकी प्रभारी शशिकांत सरोज ने टीम के साथ विजयीपुर समीप मानस पेट्रोलियम के पास खड़े तीन मौरंग लदे ओवरलोड ट्रकों को सीज कर थाने में खड़ा करवा दिया है पूछताछ में तीनों ट्रक ड्राइवरों ने मझिगवां मोरंग खदान से मौरंग लाने की बात कही।
थानाध्यक्ष पंधारी सरोज ने बताया एसडीएम के निर्देश पर ओवरलोड पर कार्यवाही करते हुए तीन ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया है और लगातार ओवरलोडिंग पर कार्रवाई जारी रहेगी।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments