महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा के संबंध में बैठक

महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा के संबंध में बैठक
प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर । जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में 9 अक्टूबर 2022 को महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शोभायात्रा के मार्ग तथा समय निर्धारित करने के संबंध में चर्चा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पहले से निर्धारित किए हुए मार्ग से ही शोभा यात्रा निकाले। किसी भी दशा में नए मार्ग से शोभा यात्रा ना निकाले जिससे की अव्यवस्था उत्पन्न हो। शोभा यात्रा के दौरान नई परंपरा की शुरुआत ना करें परंपरागत रूप से ही शोभा यात्रा को धार्मिक सद्भावना के साथ निकाले। उन्होंने शोभा यात्रा के मार्ग में पढ़ने वाले गड्ढों तथा लटके हुए बिजली के तारों को ठीक करने हेतु संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया। वर्षा के दृष्टिगत जिला अधिकारी ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि शोभा यात्रा के दौरान बिजली के खंभों ट्रांसफार्मर से दूरी बनाए रखें, शोभा यात्रा के दौरान अपने वॉलिंटियर अवश्य लगाए, जिससे कि वह शोभायात्रा में चलने वाले लोगों को मार्गदर्शन कर सकें। बैठक में मौजूद कमेटी के अध्यक्ष आशुतोष आनंद ने बताया कि शोभा यात्रा के संयोजक सुरेंद्रनाथ बाल्मीकि है तथा सह संयोजक आकाश आनंद है। उन्होंने बताया कि यह शोभायात्रा मोहल्ला वजीरगंज निकट पक्का पुल बाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर केरूगंज, चार खंबा, चौक, कच्चा कटरा, घंटाघर, मशीनरी मार्केट तथा थाना सदर बाजार, टाउन हॉल से होते हुए कटिया टोला स्थित बाल्मीकि मंदिर में संपन्न की जाएगी। इसके उपरांत वाल्मीकि जयंती के अवसर पर गांधी भवन में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में मौजूद पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत शोभा यात्रा के दौरान आवश्यक पुलिस बल तैनात रहेगा। आयोजक इस बात का विशेष ध्यान रखें कि शोभायात्रा के रूट को डायवर्जन ना किया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि शोभा यात्रा के दौरान किसी भी दशा में अवैध असलहा, धारदार हत्यार लेकर शक्ति प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्व को श्रद्धा के साथ मनाएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक त्रिवेदी नगर मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह, एसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सिटी अखंड प्रताप सिंह, बाल्मीकि कमेटी के महामंत्री अमरदीप सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Comments