महाकुम्भ के पहले शहर को मिलेंगे 2 फ़्लाइओवर, मंदिरों का होगा सौन्दर्यीकरण, कमिश्नर ने दिए निर्देश

PPN NEWS
प्रयागराज
जमन अब्बास
महाकुम्भ के पहले शहर को मिलेंगे 2 फ़्लाइओवर, मंदिरों का होगा सौन्दर्यीकरण, कमिश्नर ने दिए निर्देश
महाकुंभ मेले के पहले शहरियों को दो फ़्लाइओवर की सौग़ात मिलेगी। इनमें से एक एसआरएन से मेडिकल कालेज चौराहे तक बनाया जाएगा जबकी दूसरा महाराणा प्रताप चौराहें से लोक सेवा आयोग, पत्रिका चौराहा तक बनेगा।
मण्डलायुक्त आशीष गोयल ने शुक्रवार सम्बंधित अधिकारियों को टीम गठित कर योजना से सम्बंधित प्रस्ताव के सम्बंध में दो सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
द्वादश माधव सर्किट के पर्यटन विकास हेतु वहां पर पार्किंग स्थल, एप्रोच मार्ग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं से सम्बंधित कार्यों को भी प्रस्ताव में शामिल किए जाने के लिए कहा है।
मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से यह भी कहा है कि जो कार्य मेला अवधि के वर्ष में होना है, उसके लिए अलग से एवं जो कार्य दीर्घकालीन परियोजनाओं से सम्बंधित है, उसके लिए अलग से प्रस्ताव बना लिया जाये।
Comments