मिड डे मील के राशन में मिले कीड़े ग्रामीणों ने भ्रष्ट प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्यवाही की लगाई गुहार*

मिड डे मील के राशन में मिले कीड़े ग्रामीणों ने भ्रष्ट प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्यवाही की लगाई गुहार*

*मिड डे मील के राशन में मिले कीड़े ग्रामीणों ने भ्रष्ट प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्यवाही की लगाई गुहार*


महराजगंज/ रायबरेली।। महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुरावा में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक छोटेलाल द्वारा बच्चों को वितरित किए जा रहे मिड डे मील के राशन में कीड़े  मीले जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और जानकारी  उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा को दी  तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने नायब तहसीलदार को तुरंत मौके पर भेजकर जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए घटनास्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार को देख एकत्रित सैकड़ों ग्रामीणों ने गेहूं में कीड़े दिखाएं तो नायब तहसीलदार के होश फाख्ता हो गए और  इंचार्ज प्रधानाध्यापक छोटेलाल द्वारा की जा रही कारगुजारी का ग्रामीणों ने काला चिट्ठा खोल कर रख दिया और हकीकत से रूबरू करवाया बताते चलें कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुरावां में तैनात  प्रधानाध्यापक छोटेलाल हमेशा सुर्खियों में रहते है चाहे वो विद्यालय की रखरखाव का मामला हो या फिर मिड डे मील के राशन घोटाले की  बात हो  वहीं ग्रामीण अमित त्रिपाठी उर्फ मोनू व प्रवीण शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि जमुरावां गांव में स्थित दो कमपोजिट स्कूलों में इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने रिपेयरिंग के नाम पर ₹300000 लाख निकाल कर डकार गए वहीं 

रसोईघर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है वहीं नौनिहाल बच्चों को पीने वाले पानी इंडिया मार्का हैंडपंप विगत कई माह से खराब पड़ा है ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत से यह तो स्पष्ट ही हो जाता है कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक अपनी खाऊ कमाऊ नीति के आगे प्रदेश की योगी सरकार को बदनाम करने का काम कर रहा है और नौनिहाल बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी किया जा रहा है मामले में उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया था नायब तहसीलदार को जांच के लिए भेजा गया है जांच रिपोर्ट मिलने पर दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी वही मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराकर दोषी पाए जाने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक के खिलाफ   कार्रवाई की जाएगी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *