मोबाइल चोरी कर फरार हुए युवक

मोबाइल चोरी कर फरार हुए युवक
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
खागा / फतेहपुर
खखरेरू थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी आकाश तिवारी शुक्रवार को गांव में अपने दोस्त छोटू , शिव प्रकाश, संजय पांडेय, छोटू सिंह, रोहित के साथ बाग में बैठकर बातचीत कर रहे थे |
बातचीत के दौरान रोहित ने आकाश से कहा कि कुछ देर के लिए अपना मोबाइल चलाने के लिए दे दो | आकाश तिवारी ने मोबाइल दे दिया | सभी साथी मोबाइल देखने लगे | कुछ देर बाद भुक्तभोगी किसी काम के लिए अपने बाग चला गया | युवक दस मिनट बाद आकर अपना मोबाइल मांगा तो चारों एक दूसरे पर आरोप मढ़ने लगे |
तभी युवक ने डायल 112 पर फोन कर दिया | पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रोहित को बुलाया | जैसे ही युवक रोहित को बुलाने घर पहुंचा वैसे ही उसके पिता गणेश द्विवेदी ने युवक पर हमला बोल दिया | हमले के दौरान युवक के मूंह से खून बहने लगा | पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए | पीड़ित से तहरीर ले ली है |
जांच कर मुकदमा लिखने का आश्वासन दिया है | मामले में बातचीत के दौरान एसओ एनके नागर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है , युवकों को पकड़कर पूंछतांछ की जाएगी |
Comments