पँजाब से लौटे परिवार के साथ बुलेरो सवारों ने की छिनैती

पँजाब से लौटे परिवार के साथ बुलेरो सवारों ने की छिनैती
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपुर
पुलिसिया निष्क्रियता की बदौलत क्षेत्र में आये दिन घटने वाली छिनैती की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं।
शुक्रवार को पंजाब से लौट रहे एक परिवार को उनके गंतब्य तक छोड़ने की बात कहते हुए बुलेरो सवार उनसे नगदी समेत कीमती जेवरात व सामान छीनकर मौके से फरार हो गये।
जानकारी के अनुसार खखरेडू थाना क्षेत्र के आलमपुर गेरिया गाँव निवासी रामदास का पुत्र जयपाल अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पँजाब में रह मेहनत मजदूरी कर अपना जीविकोपार्जन करता है। शुक्रवार को रक्षाबंधन त्योहार मनाने के लिये वो अपने परिवार सहित अपने गाँव लौट रहा था।
इसी दौरान भुक्तभोगी परिवार समेत खागा कोतवाली क्षेत्र के नौबस्ता बाईपास चौराहे में खड़े होकर घर तक पहुंचने के लिये साधन का इंतजार कर रहा था।
तभी भुक्तभोगी के पास एक बुलेरो आकर रुकी जिसमें चार लोग पहले से सवार थे। जिन्होंने परदेशियों को उनके गंतब्य तक पहुंचाने की बात बताते हुए अपनी गाड़ी में बैठा लिया।
लेकिन बुलेरो सवार भुक्तभोगी के गंतब्य की ओर गाड़ी ना बढ़ा तेज रफ्तार से सुजरही की ओर भागने लगे। अनहोनी की आशंका वश जब भुक्तभोगियो ने चालक से गलत दिशा की ओर चलने की बात कही तो उसने दो लोगों को और लेकर गाँव चलने की बात कही। जिस पर वो शांत हो गये।
इसी दौरान जैसे ही गाड़ी सुजरही बाईपास के आगे एक सुनसान स्थान पर पहुँची बुलेरो सवार मास्क लगाए बदमाशों ने भुक्तभोगी जयपाल से चलती गाड़ी में लगभग 45 हजार की नगदी समेत कीमती जेवरात व सामान छीनकर भुक्तभोगी को परिवार समेत जबरन सड़क पर उतारकर मौके से फरार हो गये।
भुक्तभोगी ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर बुलेरो सवार बदमाशों के बावत आवश्यक साक्ष्य ढूँढने का काफी प्रयास किया। लेकिन पुलिस को ऐसा कोई भी अहम सुराग हाँथ नहीं लग सका जिससे पुलिस बुलेरो सवार बदमाशों तक आसानी से पहुँच सके।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि भुक्तभोगी की दी हुई तहरीर के आधार पर चार अज्ञात बुलेरो सवार बदमाशों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उनकी तलाश जारी है।
Comments