लखनऊ: टुंडे कबाबी के बिल को लेकर मारपीट, पुलिस के सामने चलीं जमकर कुर्सियां।

लखनऊ: टुंडे कबाबी  के बिल को लेकर मारपीट, पुलिस के सामने चलीं जमकर कुर्सियां।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्टर :ज़मन अब्बास

दिनांक :26/12/2020

लखनऊ के कपूरथला स्थित टुंडे कबाबी रेस्टोरेंट में बिल को लेकर जिस वक्त तोड़फोड़ हुई और कुर्सियां फेंकी गईं, उस दौरान पुलिसकर्मी भी वहां पर मौजूद थे जिसके कारण चौकी इंचार्ज का ट्रांसफर कर दिया गया है और प्रभारी निरीक्षक पर जांच बैठा दी गई है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मशहूर 'टुंडे कबाबी' की दुकान पर रेस्टोरेंट के कर्मचारियों और कुछ ग्राहकों के बीच मारपीट शुरू हो गई बताया जा रहा है कि टुंडे कबाबी  के बिल को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो  गई  इस दौरान रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ हुई और कुर्सियां फेंकी गईं ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है 

बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में जिस वक्त तोड़फोड़ हुई और कुर्सियां फेंकी गईं, उस दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद थे जिसके कारण चौकी इंचार्ज का तबादला  कर दिया गया है और प्रभारी निरीक्षक पर जांच बैठा दी गई है। 

मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ के कपूरथला स्थित 'टुंडे कबाबी' की दुकान पर कुछ लोग खाना खाने पहुंचे थे इस दौरान 281 रुपये  का बिल बना इसके बाद करीब 82 रुपये अलग से कबाब का बिल बना. इसी को लेकर ग्राहकों का वेटर से झगड़ा हो गया, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों के पक्ष में अन्य लोग भी दुकान पर आ गए और जमकर मारपीट शुरू हो गई।

इस दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन पुलिस के सामने ही मारपीट होती रही और कुर्सियां फेंकी जाने लगीं. यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर तहरीर लेकर मारपीट करने वाले ग्राहकों की तलाश कर रही है. उधर, लापरवाही बरतने के एवज में चौकी इंचार्ज राजेश कुमार का ट्रांसफर कर दिया गया है और थाना प्रभारी फरीद के खिलाफ जांच बिठा दी गई है।

पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग खाना खाने गए थे, जहां बिल को लेकर वेटर से पहले बहस हुई और उसके बाद मारपीट शुरू हो गई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है पुलिसवालों पर भी एक्शन लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *