जनपद में विधान परिषद लखनऊ खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन 2020 में कोविड-19 व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान निष्पक्ष, निर्भीक, शान्तिपूर्णक तरीके से सकुशल हुआ सम्पन्न: डीएम-एसपी
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 1 December, 2020 17:56
- 2328

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
जनपद में विधान परिषद लखनऊ खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन 2020 में कोविड-19 व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान निष्पक्ष, निर्भीक, शान्तिपूर्णक तरीके से सकुशल हुआ सम्पन्न: डीएम-एसपी
मतदान दिवस पर मतदेय स्थलों पर रही चैतरफा चाक चैबन्द व्यवस्था
डीएम ने मतदेय स्थलों पर निरीक्षण के दौरान मतदान को त्वरित गति से कराये जाने के दिये निर्देश
रायबरेली -जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने विधान परिषद लखनऊ खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन 2020 मतदान दिवस पर ब्लाक राही में बने मतदेय स्थल, जनपद इण्टर कालेज हरचन्दपुर व फिरोजगांधी डिग्री कालेज सहित कई मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर तथा मतदान की जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मतदान दिवस पर कई बूथो पर जाकर मतदान कार्यो का जायजा लिया। उन्होने सेक्टर व जोनल मजिस्टेªट/पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी से कहा कि वे त्वरित गति से मतदान कार्यो को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरूप निष्पक्ष, निर्भीक भय रहित होकर मतदान कराये। सेक्टर मजिस्टेªट को निर्देश दिये कि वे पल पल की जानकारी कन्ट्रोल रूम को देते रहे तथा यदि किसी मतदेय स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो तत्काल उसका निराकरण करा ले।
उन्होने कहा प्रत्येक दशा में सकुशल निष्पक्ष शान्ति तरीके से मतदान को सफल कराये। सुरक्षा में लगे कर्मियो से कहा कि मतदाताओ को पक्तिबद्ध तरीके व कोविड-19 कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मतदान कराये, जो भी मतदाता मतदान कर चुका हो वह अनावश्यक बूथ पर न रूके। इसके अलावा मतदाताओ से यह भी बताते रहे कि किसी भी प्रकार की अफवाहो पर वह कतई ध्यान न दे। मतदान निष्पक्ष व निर्भीक भय रहित तरीके से हो रहा है। सायं 5 बजे तक आने वाले सभी मतदाताओ का मतदान कराया जायेगा। मतदान करने के लिए स्नातक/शिक्षक युवा/युवातियों मतदान के लिए मतदान करने के लिए पक्तिवद्ध होकर मतदान किया। मतदान करने के लिए अपनी वोटर लिए लेकर खुशी जाहिर की।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने आज प्रातः से ही कन्ट्रोल रूम/जोनल मजिस्टेªट/सेक्टर मजिस्टेªट आदि से सभी मतदेय स्थानो पर मतदान शुरूआत की स्थिति की जानकारी ली। समस्त मतदेय स्थलों पर कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 हेल्पडेस्क पर मतदाताओं का थर्मलस्कैनिंग व सेनेटाइजर आदि कराते हुए मतदान कराया गया। डीएम-एसपी ने मतदेय स्थलों पर पोलिंग एजेंटों के परिचय पत्र तथा उनसे शान्ति व्यवस्थाओं बनाये रखने व इधर-उधर न घुमने के निर्देश भी दिये।
जनपद के समस्त ब्लाकों सहित बने विभिन्न मतदेय स्थलों में पर भी जोनल मजिस्टेªट, सेक्टर मजिस्टेªट सहित अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, नगर मजिस्टेªट युगराज सिंह, मजिस्टेªट अंशिका दीक्षित, विनय मिश्रा, जीत लाल सैनी आदि पुलिस प्रशान पूरी तरह से सक्रिय रहें तथा निर्वाचन सम्बन्धित व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराते हुए जनपद के स्नातक एमएलसी/खण्ड शिक्षक एमएलसी पद हेतु निर्वाचन को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, सकुशल सम्पन्न महत्पूर्ण भमिका अदा की।
Comments