तहसील डलमऊ में ग्राम मेल्थुवा, बेहीखोर, उबरनी व कठगर में गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना हेतु भूमि की गई पुनग्र्रहीत
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 17 April, 2021 17:50
- 2768

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
तहसील डलमऊ में ग्राम मेल्थुवा, बेहीखोर, उबरनी व कठगर में गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना हेतु भूमि की गई पुनग्र्रहीत
रायबरेली-मुख्य कार्यपाल अधिकारी, यूपीडा, पर्यटन भवन लखनऊ के अनुक्रम में उप जिलाधिकारी डलमऊ रायबरेली के संस्तुति सहित पुनग्र्रहण प्रस्ताव व शासनादेश तथा शासकीय अधिसूचना द्वारा प्रतिनिहित अधिकारो का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ग्राम मुेल्थुवा, परगना व तहसील डलमऊ, जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसम्पत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 2,91,200 (दो लाख इक्कान्नवे हजार दो सौ रूपये मात्र) व पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 900 (नौ सौ) रूपये होता है।
इसी प्रकार जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ग्राम बेहीखोर, परगना व तहसील डलमऊ, जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसम्पत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 2,10,600 (दो लाख दस हजार छः सौ रूपये मात्र) व पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 305 (तीन सौ पांच) रूपये होता है व जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ग्राम उबरनी, परगना व तहसील डलमऊ, जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसम्पत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 23,41,500 (तेइस लाख इकतालिस हजार पांच सौ रूपये मात्र) व पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 6089 (छः हजार नवासी) रूपये होता है एवं जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ग्राम कठगर, परगना व तहसील डलमऊ, जिला रायबरेली को भी जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसम्पत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 38,73,960 (अडतीस लाख तिहत्तर हजार नौ सौ साठ रूपये मात्र) व पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 8393 (आठ हजार तीरान्नवे) रूपये होता है, जिसे ‘‘उत्तर प्रदेश शासन, एवं औद्योगिक विकास विभाग लखनऊ’’ के निवर्तन में रखते हुए गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना हेतु उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) लखनऊ के पक्ष में शासनदेश के अनुसार निहित व्यवस्थानुसार, निःशुल्क प्रदत्त की है।
Comments