पीजीआई थाने में तैनात महिला सिपाही ने हाथ की नस काटने के बाद फांसी लगाकर की आत्महत्या

पीजीआई थाने में तैनात महिला सिपाही ने हाथ की नस काटने के बाद फांसी लगाकर की आत्महत्या

crime news, apradh samachar

PPN NEWS


मोहनलालगंज, लखनऊ।


रिपोर्ट- सरोज यादव।

पीजीआई थाने में तैनात महिला सिपाही ने हाथ की नस काटने के बाद फांसी लगाकर की आत्महत्या



पुलिस मामले की जांच में जुटी


पीजीआई थाने में तैनात एक महिला सिपाही सरिता निषाद ने अपने हाथ की नस काटने के बाद एकता नगर के अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


घटनास्थल से महिला सिपाही का फोन बरामद होने के बाद पता चला कि फांसी लगाने से पूर्व महिला सिपाही किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। उसके बाद ही उसने घटना को अंजाम दिया है।


सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पीजीआई पुलिस द्वारा घटना की जानकारी महिला सिपाही के परिवार को दे दी गई है। 


आगरा जनपद के फतेहाबाद की रहने वाली सरिता निषाद 2021 बैच की अंडर ट्रेनिंग महिला सिपाही थी। बीते 11 जनवरी 2022 को सरिता की पहली पोस्टिंग पीजीआई कोतवाली में सिपाही के पद पर हुई थी। शनिवार शाम लखनऊ वापस लौट सरिता 10 दिन की छुट्टी पर अपने घर आगरा गई हुई थी। सरिता रविवार के बाद सोमवार को ऑफिस में ड्यूटी ज्वाइन करने वाली थी। लेकिन ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले ही उसने आत्महत्या कर ली।


इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धर्मपाल सिंह ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी ने अपने बाएं हाथ की नस दो तीन बार काटने के बाद रस्सी के सहारे फंदे से लटक गई। फिलहाल सरिता के कमरे को सील कर दिया गया है।


घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी पुलिस को नहीं मिला है। फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजकर छानबीन कराई जा रही है आगे तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *