परसपुर ठठ्ठा व कुसमौरा गांव मे किसान पाठशाला का किया गया आयोजन

PPN NEWS
लखनऊ।
परसपुर ठठ्ठा व कुसमौरा गांव मे किसान पाठशाला का किया गया आयोजन
रिपोर्ट आरिफ मंसूरी
लखनऊ मोहनलालगंज ब्लॉक ग्राम पंचायत परसपुर ठठ्ठा व कुसमौरा गांव मे कृषि विभाग के कर्मचारी सिराज अनवर टी.ए.शी द्वारा किसान पाठशाला के आयोजन में तरह-तरह की जानकारी देकर जागृत किया।
मोहनलालगंज के परसपुर ठठ्ठा व कुसमौरा गांव में किसान पाठशाला में कृषि विभाग के कर्मचारी अनवर सिराज टी ए शी ने किसानों को बीज के बारे में, प्रणाली के मूल्य परवर्धन एवं बहुअस्तरी खेती, मशरूम की खेती इसी तरह कई जानकारी देकर प्रेरित किया।
जिसमें ग्राम प्रधान राजवती सहित सैकड़ों किसानों ने भाग लेकर रुचि दिखाई।
Comments