खुद के गुनाहों को छिपाने में जुटी क्राइम ब्रांच

खुद के गुनाहों को छिपाने में जुटी क्राइम ब्रांच

खुद के गुनाहों को छिपाने में जुटी क्राइम ब्रांच

पी पी एन न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)

फतेहपुर। 

गुनाहगारो टोह लेने वाली क्राइम ब्रांच इन दिनों सुर्खियों में है मवेशी तस्करों के मास्टरमाइंड सिपाही की क्राइम ब्रांच में तैनाती हो जाने के बाद एक और जहां मवेशी तस्करों के हौसले बुलंद हैं तो वहीं दूसरी ओर क्राइम ब्रांच के जिम्मेदार लोगों द्वारा कानपुर में किए जा रहे वाहनों के व्यापार का मामला भी अब सुर्खियों में मैं है लेकिन यह सब उच्च अधिकारियों को गुमराह करके किया जा रहा है अब उच्चाधिकारियों के सामने खुद की पोल खुलती देख क्राइम ब्रांच के जिम्मेदार पसीना छोड़ना है। और अपनी करनी में पर्दा डालने के लिए कोई बड़ा गुडवर्क करने की तैयारी में है 

 बताया तो यहाँ तक जाता है की क्राइम ब्रांच की इन करतूतों का मामला हाई लेवल के अधिकारियों के पास तक पहुंच गया है जल्द ही   सवाल जवाब भी होने वाले हैं पिछले काफी दिनों से जिले में क्राइम ब्रांच सुर्ख़ियों में है गुनाह- गुनाहगारों को पकड़ने वाली क्राइम ब्रांच अपने ही गुनाहों को छिपाए जाने का काम करने में जुटी हुई है पिछले दिनों जिस तरीके से जिम्मेदार क्राइम ब्रांच के अफसरों ने उच्चाधिकारियों को गुमराह करके एक दागदार सिपाही की पोस्टिंग क्राइम ब्रांच में चालाकी के साथ कर वाली उसे पूरा पुलिस महकमा अचंभित रह गया। क्राइम ब्रांच में जिस सिपाही की तैनाती कराई गई उसका काला चिट्ठा जिले में किसी से छिपा नहीं है गाजीपुर हुसैनगंज थरियांव में इस सिपाही के काले कारनामे इलाके के लोग भी जानते हैं कई बार शिकायतें भी हुई लेकिन नतीजा बेकार निकला इस बीच में हाई लेवल के अधिकारियों ने इस दागदार सिपाही का स्थानांतरण मिर्जापुर जनपद में कर दिया लेकिन ऊंची पहुंच रखने वाले सिपाही ने चंद दिनों में ही अपना स्थानांतरण फिर से फतेहपुर में करवा लिया और क्राइम ब्रांच के जिम्मेदार अफसरों की मेहरबानी के चलते हैं क्राइम ब्रांच में उसकी चौथी बार तैनाती कर दी गई सबसे खास बात तो यह है कि दागदार सिपाही की क्राइम ब्रांच में तैनाती कराई गई   उस समय अफसरों के सामने लंबी चौड़ी बातें बताई गई और अफसरों को पूरी तरीके से गुमराह भी किया गया लेकिन जब अफसरों को इस सिपाही के बारे में पूरी जानकारी हुई तो अफसरों ने भी जिम्मेदार सिपाही की तैनाती को लेकर शिफारस करने वाले क्राइम ब्रांच के जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई अब यह पूरा मामला सुर्खियों में है एक ओर जहां क्राइम ब्रांच का दागदार सिपाही मवेशी तस्करों का मास्टरमाइंड बना हुआ है तो खुद जिम्मेदार वाहनों की खरीद फरोख्त में सुर्खियां बटोरने में जुटे हुए हैं ऐसे में जिले के हालात पर इन खाकी वर्दी धारियों पर नकेल कस सकेंगे इस पर बड़ा सवाल उठता जा रहा है हालाकी क्राइम ब्रांच को जिले में अपराधियों को पकड़ने और घटनाओं का खुलासा करने के लिए लगाया जाता है लेकिन हालात तो ऐसे हैं कि महीने 2 महीने में एक आधा गुड वर्क करने के बजाए क्राइम ब्रांच खुद खर्राटे की नींद सोती रहती है और अपने जुगाड़ में लगी रहती है सूत्रों की माने तो क्राइम ब्रांच के इशारे पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में कई जुर्म जरायम के अड्डे चलते है जिनका खुलासा करने में क्राइम ब्रांच बैक फुट पर है सूत्रों की माने तो जिले में कई जुआ के अड्डे क्राइम ब्रांच की ही मेहरबानी पर चल रहे है अब दागदार सिपाही की तैनाती हो जाने के बाद क्राइम ब्रांच का पौधा और भी बढ़ गया है लेकिन आला अफसरों की नजरों से ऐसे दागदार जिम्मेदार और सिपाही कब तक बचेंगे इसको लेकर सबकी निगाहें टिकी हुई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *