*खेलों से होता है शारिरिक व मानसिक विकास* चौकी इंचार्ज अनिल कुमार सिंह

*खेलों से होता है शारिरिक व मानसिक विकास* चौकी इंचार्ज अनिल कुमार सिंह
बछरांवा रायबरेली।।विकास खंड के ग्राम सभा थुलेंडी में ईदगाह मैदान में एकता क्रिकेट क्लब टूनामेंट का आज ग्राम प्रधान थुलेंडी राजू रायनी, चौकी इंचार्ज थुलेंडी अनिल कुमार सिंह, राजू पाठक, ने सामूहिक फीता काटकर उद्धघाटन किया गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि खेल प्रतियोगिताएं करा कर हमारे क्षेत्र में छुपी युवाओं में छुपी प्रतिभाओं को उभारा जा रहा है जिससे हमारे क्षेत्र के युवा खेल प्रतियोगिताओं मे देश विदेश में जाकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस मैच की पहली पारी बछरांवा और दिल्ली दरबार के बीच खेला गया अम्प्यरिंग प्रशांत द्विवेदी, आकाश रॉय ने किया टूनामेंट के आयोजक आसिफ खान टुन्नू पासी और समस्त ग्रामवासियों को सफल कार्यक्रम की बधाई दी।
इस मौके पर ग्राम प्रधान राजू रायनी, चौकी इंचार्ज अनिल कुमार सिंह, राजू पाठक, मुस्ताक रायनी, संजय शुक्ला, बाबू शुक्ला, आसिफ खान गोलू रायनी आकाश रॉय, लाला रायनी अल्ताप, बब्लू शाह,जुगनू खान,आकिब सहित सैकड़ों की सँख्या में दर्शक मौजूद रहे।।
Comments