कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सम्पन्न हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह

prakash prabhaw news
गौतम बुध्द नगर
Report - Vikram Pandey
कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सम्पन्न हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह
परिवहन विभाग के कर्मचारी का महामारी के दौर किया जा रहा कार्य सराहनीय : डॉ महेश
परिवहन विभाग गौतम बुध्द नगर द्वारा विगत 18 नवंबर से चलाए जा रहे हैं सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हो गया। समापन के अवसर पर सेक्टर छह स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में सुरक्षा समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद महेश शर्मा ने समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया और सड़क सुरक्षा में योगदान देने वाले छात्रों और समाजसेवियों को सम्मानित भी किया।
मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद महेश शर्मा की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत परिवहन विभाग गौतम बुध्द नगर के द्वारा जनपद की सड़कों को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु तथा चालकों को प्रशिक्षित करने हेतु जो काम किए गए थे। उनका ऑडियो वीडियो के माध्यम से प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉ महेश शर्मा ने परिवहन विभाग गौतमबुद्ध नगर द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु किए जा रहे प्रयासों की प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कोविड-19 महामारी के दौर में जो कार्य कर रहे हैं उसकी सराहना की जानी चाहिए।
समापन समारोह में परिवहन निगम शिक्षा विभाग ट्रैफिक पुलिस स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति महेश शर्मा सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों हेतु छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया इसके अतिरिक्त उनके द्वारा हेलमेट मैन कहे जाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता को भी सड़क सुरक्षा में उनके योगदान हेतु सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम सड़क सुरक्षा के साथ-साथ कोविड-19 से बचाव संबंधी आवश्यक जानकारियां भी प्रदान की गई इस कार्यक्रम के आयोजन में भी कोविड-19 संबंधित आवश्यक प्रोटोकॉल जैसे सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया और समारोह में भाग लेने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग करने की व्यवस्था की गई थी।
Comments