कंटेनर की टक्कर से कार सवार एक युवक की मौत एक की हालत नाजुक

PPN NEWS
कंटेनर की टक्कर से कार सवार एक युवक की मौत एक की हालत नाजुक
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज हाईवे पर बुधवार देर रात कंटेनर की टक्कर से कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पुलिस द्वारा सीएचसी पहुंचाया गया लेकिन उपचार से पूर्व ही एक युवक ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के मुताबिक दूसरे घायल की हालत भी नाजुक बनी हुई है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया है।
उन्नाव के थाना हसनगंज मोहान अजमत गढ़ी निवासी दिवेश प्रताप अरुण के अनुसार उसका भाई दिनेश अपने दोस्त अजय के साथ शादी समारोह से लौट रहा था।
इस दौरान रात करीब दो बजे मोहनलालगंज हाईवे पर मऊ मोड़ के पास आगे चल रहे कंटेनर ने बिना संकेत दिए अचानक मोड़ दिया जिससे उसकी कार में टक्कर लग गई जिससे उसका भाई दिनेश और दोस्त अजय गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल सीएससी मोहनलालगंज पहुंचाया लेकिन उपचार से पूर्व ही दिनेश की मौत हो चुकी थी। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
Comments